Atal Pension Yojana: मात्र 210 रुपये जमाकर पाएं 5000 रुपये पेंशन, बस 40 की उम्र से पहले करें ये काम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1652322

Atal Pension Yojana: मात्र 210 रुपये जमाकर पाएं 5000 रुपये पेंशन, बस 40 की उम्र से पहले करें ये काम

अटल पेंशन योजना सरकार की ओर से चलाई जाने वाली सबसे अच्छी और विश्वसनीय पेंशन योजना है. इसके सदस्यों की संख्या में हर वित्त वर्ष में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

Atal Pension Yojana: मात्र 210 रुपये जमाकर पाएं 5000 रुपये पेंशन, बस 40 की उम्र से पहले करें ये काम

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना सरकार की ओर से चलाई जाने वाली सबसे अच्छी और विश्वसनीय पेंशन योजना है. इसके सदस्यों की संख्या में हर वित्त वर्ष में बढ़ोतरी देखी जा रही है. अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद किसी पर आर्थिक रुप से निर्भर नहीं रहना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना में निवेश की शुरुआत अभी से कर दीजिए. क्योंकि अटल पेंशन स्कीम में आप हर महीने छोटी सी राशि निवेश कर बुढ़ापे को आर्थिक रुप से सुरक्षित कर सकते हैं.

हर महीने मिलेगी 5 हजार पेंशन
बता दें कि अटल पेंशन स्कीम पूरी तरह से सरकारी योजना है. इस सरकारी पेंशन स्कीम में आप निवेश कर हर महीने 1000 रुपये से 5000 रुपये तक की पेंशन ले सकते हैं. हालांकि सरकार ने इस स्कीम की नियम में कुछ बदलाव किए थे. जिसके मुताबिक इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले लोग इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते.

इसमें कौन कर सकता है निवेश?
अब सबसे जरूरी और गौर करने वाली बात ये है कि अटल पेंशन स्कीम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप जितनी कम उम्र में इस स्कीम में निवेश करेंगे, उतना अधिक आपको फायदा मिलेगा. नियम के मुताबिक 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना से जुड़ सकता है. 60 साल की उम्र के बाद वो 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक पा सकता है. 

5000 रुपये पेंशन के लिए कितना निवेश?
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपकी उम्र 18 साल है तो आप इसी उम्र से अटल पेंशन स्कीम में निवेश करना शुरू करते हैं.  अगर आप चाहते हैं कि आपको 60 साल उम्र के बाद आपको 5000 रुपये पेंशन के तौर पर मिले तो इसके लिए 210 रुपये प्रति माह निवेश करना होगा. 1000 रुपये पेंशन पाने के लिए 42 रुपये और 2000 रुपये पाने के लिए 84 रुपये प्रति माह जमा करना होगा. 

Trending news