बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए यूपी के पूर्व मंत्री राजा भैया, जातिवाद पर कही बड़ी बात
Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर की पदयात्रा अब अपने आखिरी पड़ाव में हैं, यात्रा में आठवें दिन यूपी के पूर्व मंत्री और कुंडा से विधायक राजा भैया भी शामिल हुए थे.
Dhirendra Krishna Shastri: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्रा अब आखिरी दौर में हैं, कल यानि 29 नवंबर को ओरछा में यात्रा का समापन होगा. इससे पहले यात्रा के आठवें दिन कई बड़े नेता बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे. यूपी के पूर्व मंत्री और कुंडा से विधायक राजा भैया भी यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर बड़ा बयान दिया. राजा भैया ने कहा कि इस तरह की यात्राओं की आज देश को जरूरत हैं, क्योंकि हिंदुओं की यात्रा है. यात्रा में पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और मोहन सरकार में मंत्री राव उदय प्रताप सिंह भी शामिल हुए.
जानबूझकर जातिवाद फैलाया जा रहा है: राजा भैया
राजा भैया ने कहा 'पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरफ से शुरू की गई यह यात्रा एक सकारात्मक और सराहनीय पहल है, क्योंकि देश में कुछ नेता जानबूझकर जातिवाद फैला रहे हैं, जिससे हमारा राष्ट्र कमजोर हो रहा है. क्योंकि जातिवाद अगर नहीं होगा तो यह देश हित में होगा और हिंदू हित में भी होगा. इसलिए देश में जातिवाद नहीं होना चाहिए. बाबा बागेश्वर की यह यात्रा धर्म हित और राष्ट्र हित में हो रही है. राजा भैया ने कहा कि एक ही यात्रा से सबकुछ तो बदलना मुश्किल हैं, लेकिन यह यात्रा एक शुरुआत हैं इसलिए देश में ऐसी यात्राएं होती रहनी चाहिए, क्योंकि इस तरह के आयोजनों से समाज में स्थायी बदलाव लाया जा सकेगा.'
विधायक राजा भैया ने कहा 'यात्रा के जरिए हिंदू समाज को एकजुट करने का एक बड़ा प्रयास हुआ है, क्योंकि जब हिंदू समाज आपस में संगठित होगा तो वह देश और धर्म दोनों के लिए सही होगा और इसे राष्ट्र भी मजबूत होगा. हिंदू समाज और राष्ट्र दोनों को नई दिशा मिल सके इसलिए इस तरह की यात्राओं का सिलसिला जारी रहना चाहिए.' बता दें कि राजा भैया उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक है.
ये भी पढ़ेंः बीना MLA पर कांग्रेस का बड़ा फैसला, निर्मला सप्रे विधानसभा में किस तरफ ?
मनोज तिवारी भी हुए थे शामिल
वहीं यात्रा में बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा प्रयागराज कुंभ के पहले का कुंभ है,और इसमें जितने लोग शामिल हो रहे हैं वह सब लोग सनातन के सिपाही हैं, हम भी उसमें भाग लेने आए हैं. बता दें कि राजा भैया और मनोज तिवारी अपने-अपने इलाके में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा भी आयोजित करवा चुके है.
ओरछा में होगा यात्रा का समापन
बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का समापन कल यानि 29 नवंबर को ओरछा में समाप्त होगी. यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुकी है. यात्रा के दौरान कई तरह की झांकियां और आयोजन भी होते आए हैं.
ये भी पढ़ेंः पंडित धीरेंद्र शास्त्री का फिर बड़ा बयान, 1 करोड़ कट्टर हिंदू बना लिए तो.....
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!