कांग्रेस विधायक के पति और पूर्व सांसद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
mp news-बालाघाट पुलिस ने कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के पति और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर लिया. पति की गिरफ्तारी को लेकर विधायक अनुभा मुंजारे ने सरकार पर आरोप लगाए हैं.
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के बालाघाट की लालबर्रा पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजार को रविवार को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. पूर्व सांसद पर लालबर्रा थाने में सोसाइटी प्रबंधक से मारपीट का मामला दर्ज है. शुक्रवार को धान खरीदी केंद्रों के प्रबंधन, प्रभारी और कर्मचारियों ने कंकर मुंजारे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था.
शिकायत में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे सहित अन्य चार लोगों पर गाली गलौज देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
गाली-गलौज कर की मारपीट
27 दिसंबर को सेवा सहकारी समिति मर्यादित, मोहगांव धपेरा में किसानों की धान को लेकर मिली शिकायत पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपने समर्थकों के साथ धान केंद्र पर पहुंचे थे. यहां उनपर आरोप है कि उन्होंने समिति प्रबंधक हुकुमचंद बसेने से गाली-गलौज और सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये से मारपीट की. प्रशासक दिलीप कुमार लिल्हारे ने बताया कि कंकर मुंजारे एक किसान के बिना एफएक्यू धान को लेने के लिए बोल रहे थे, लेकिन शासन से ऐसी धान नहीं लेने को कहा गया है. इससे नाराज होकर उन्होंने मारपीट की.
घर से किया गिरफ्तार
मारपीट की इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था. धान केंद्र के कर्मचारियों ने कार्रवाई नहीं होने पर 2 जनवरी से उपार्जन बंद करने की चेतावनी दी थी. मामले में रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे एसडीओपी अभिषेक चौधरी के साथ लालबर्रा और कोतवाली पुलिस के जवान साथ पहुंचे. पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान उनके समर्थक पुलिस से सवाल करते नजर आए.
पत्नी ने साधा निशाना
कंकर मुंजारे की पत्नी विधायक अनुभा ने पति की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता दलित युवती से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार नहीं हुआ, लेकिन सरकार के इशारे पर मेरे पति को गिरफ्तार किया. जबकि मेरे पति किसानों और गरीबों की मदद के लिए वहां गए थे.
यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़ में 700 परिवारों ने की घर वापसी, हजारों लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, पैर धोकर किया स्वागत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!