Trending Photos
भोपाल: पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी के दो कथित आतंकियों को खंडवा से गिरफ्तार किया है. भोपाल जिला न्यायालय ने इन दोनों का गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इन्हें साल 2014 के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. खंडवा निवासी ये दोनों आतंकी पहले भी सेंट्रल जेल भोपाल में बंद रह चुके हैं. इनके नाम रफीक और बबलू बताए गए हैं.
क्या है सिमी
सिमी (simi) यानी स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया. इसकी स्थापना 1977 में अलीगढ़ में हुई थी. इस पर भारत सरकार ने 9/11 हमले के बाद साल 2001 में प्रतिबंधन लगा दिया था. हालांकि, अगस्त 2008 में एक विशेष न्यायाधिकरण ने प्रतिबंध हटा लिया. इसके बाद 2008 में ही सुप्रीमकोर्ट ने प्रतिबंध लगा दिया था.
ये भी पढ़ें: पहले दोस्ती, इजहार, प्यार फिर दुष्कर्म कर किया ब्लैकमेल, परेशान युवती ने उठाया ये कदम
पहली बार कब आया चर्चा में
प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. 2005 में वाराणसी में हुए धमाकों की जिम्मेदारी लेकर पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इसके बाद उसने नवंबर 2007 में उत्तर प्रदेश में अदालतों के बाहर सिलसिलेवार विस्फोट की घटनाओं को अंजाम दिया था.