Bhopal Power Cut Today: भोपाल के इन इलाकों में आज बत्ती रहेगी गुल! फटाफट निपटा लें जरूरी काम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1700467

Bhopal Power Cut Today: भोपाल के इन इलाकों में आज बत्ती रहेगी गुल! फटाफट निपटा लें जरूरी काम

Bhopal Power Cut News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते दो शिफ्ट में 6 घंटे से ज्यादा बिजली गुल रहेगी.

Bhopal Power Cut News

अजय दुबे/भोपाल: अगर आप मध्य प्रदेश (MP News) की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. भोपाल (Bhopal Power Cut Today) में आज 20 से ज्यादा इलाकों में दो शिफ्ट में छह घंटे से ज्यादा बिजली गुल रहेगी. बता दें कि बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद (Supply will remain closed in bhopal) रहेगी. आज 18 मई को कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी. अगर आप सिंधी कॉलोनी, अमृतपुरी, गोपाल नगर, शंकर नगर, बाग फरहत अफजा, चंबल मंडी, शिव नगर, पंजाबी बाग जैसे इलाकों के निवासी हैं तो अपना काम तुरंत  निपटा लें. बिजली कंपनी का मेंटेनेंस सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मेंटेनेंस चलेगा.

इन इलाकों में 9 से 3 बजे सप्लाई रहेगी बंद
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक काजी कैंप, कांग्रेस नगर, ग्रीन पार्क कॉलोनी, बैरसिया रोड, सिंधी कॉलोनी, अमृतपुरी, गोपाल नगर, शंकर नगर, बाग फरहत अफजा, चंबल मंडी, शिव नगर, पंजाबी बाग, ऐशबाग, साक्षी ढाबा एवं करुणा धाम के आसपास के इलाकों में सप्लाई रहेगी बंद.

MP News: CM शिवराज ने दिखाया रौद्र रूप! मुख्यमंत्री ने इसलिए सिंगरौली कलेक्टर को लगा दी फटकार

इन इलाकों में 11 से 5 बजे सप्लाई रहेगी बंद
सुबह 11 से शाम 5 बजे तक विशाल नगर, बालाजी नगर, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, सांई नगर, सुख नगर, नीलसागर, अभिरेंसिडेंसी, स्टेट बैंक चौराहा, लेक व्यू कॉलोनी, गोल्डन सिटी एवं आसपास के इलाकों में होगा मेंटनेंस

ट्रैफिक भी रहेगा डायवर्ट
बता दें कि भोपाल में आज एमपी नगर से सुभाष नगर की ओर आने-जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. आपको बता दें कि सुभाष नगर डिपो को सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए रैंक बनाने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. इसलिए छह मई से पांच जून तक प्रेस परिसर तिराहा से आयकर तिराहा तक मार्ग बंद रहेगा.

Trending news