भोपाल के लोगों के लिए काम की खबर, अगर आपके आस पास सांप दिखे तो...
भोपाल में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है. इसके अलावा इस मौसम में आस पास सांप भी निकलते हैं. जिसको लेकर यह खबर भोपालवासियों के लिए जरूरी है.
भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून पूरी तरह से एक्टिव है, राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. लेकिन बारिश का मौसम जितना सुहाना होता है, उतनी ही परेशानियां भी इस मौसम में देखने को मिलती है. जिनमें एक बड़ी परेशानी जगह-जगह सांप निकलने की भी होती है. राजधानी भोपाल में भी बारिश के मौसम में भी अब तक कई जगहों पर सांप निकलने की खबर सामने आई है. ऐसे में भोपाल में कुछ सर्प विशेषज्ञों के नंबर जारी किए गए हैं.
भोपाल के लिए सर्प विशेषज्ञों के नंबर
सलीम भाई (नगर निगम टी टी नगर ) : 9425600658
ओमप्रकाश सोहानी ( साकेतनगर ) : 9893098483
शाहिदभाई (साजिद अली करोंद ) : 9826291176
मुन्ना भाई ( डीआई जी बंगला ) : 9303445671
दिवान आहूजा ( बैरागढ ) : 9827376559
निखिल राउत (मीनाल रेजीडेंसी) : 9424724258
खलील मियां ( कोलार ) : 9203897732
असलम ( डी आई जी बंगला ) : 9826032234
डॉ ज़फर खान (अशोका गार्डन ) : 9893661295
लखनलाल मालवीय ( लाल घाटी ) : 9303134142
राजा राम (सूरज नगर, भदभदा) : 7587608535
आकाश ( पिपलानी ) : 7999319147
हीरा लाल ( भेल ) : 7869455779
ये सभी नंबर प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं. ऐसे में भोपाल में इस मानसून अगर आपके आस पास सांप दिखे तो आप इन नंबरों पर फोन करके इन सर्प विशेषज्ञों की मदद ले सकते हैं. बता दें कि भोपाल में भी सर्प विशेषज्ञों की इस वक्त जमकर जरुरत देखी जा रही है.
निचली बस्तियों में होती है परेशानी
दरअसल, पिछले दो दिनों से भोपाल में जमकर बारिश हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी निचली बस्तियों में होती है, जबकि सांप निकलने जैसी घटनाएं भी यही सामने आती हैं. इसके अलावा भोपाल के रिहायशी इलाकों में भी इन दिनों इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः वफादार ने फिर दिखाई वफादारी, जब मालिक को बचाने भालू से भिड़ गया कुत्ता
WATCH LIVE TV