Dhirendra Shastri Bageshwar Dham on Bangladesh violence: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि वहां के हालात बहुत भयानक हैं. वहां बहुत दंगे-फसाद और पत्थरबाजी हो रही है. इससे उन्हें तकलीफ हो रही है. उन्होंने भारत सरकार से भी आग्रह किया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को देखते हुए वह बड़ा दिल दिखाए और विशेष व्यवस्था के साथ दरवाजे खोले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: MP में 15 अगस्त से पहले BJP का नया प्लान, पार्षद से पंच तक सब संभालेंगे मोर्चा


 


बांग्लादेश के हालात को लेकर चिंतित हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री!
पंडित धीरेंन्द्र शास्त्री ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए एक वीडियो में कहा कि "वे अभी न्यूजीलैंड में हैं. उन्हें मीडिया के जरिए बांग्लादेश की स्थिति के बारे में पता चला. वहां की भयंकर स्थिति है. खूब उपद्रव और पथराव हो रहे हैं. तीन से चार लाख लोग बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा पर उतारू हो गए हैं. इससे बहुत तकलीफ महूसस हो रही है".


यह भी पढ़ें: CJI को जान से मारने की धमकी देने वाला भीमसेना नेता गिरफ्तार, बड़े आंदोलन की तैयारी में था आरोपी


 


भारत सरकार से कर दी ये अपील
बांग्लादेश के हालात को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने भारत सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के लिए दरवाजे खोले जाएं, नहीं तो वे बेचारे कहां जाएंगे.  वहीं बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं से भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह किया है.


बांग्लादेश में हिंसा का माहौल
बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा का माहौल है. यहां हुई हिंसा में अब तक 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया. वहां हिंसा के दौरान मंदिरों और हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की खबरें हैं. हिंदुओं के घर में घुसकर लोगों को मारा जा रहा है.