MP News: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भीमसेना के एक नेता को गिरफ्तार किया गया है. भीमसेना नेता ने एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के विरोध में पोस्ट किया था.
Trending Photos
Bhimsena Leader Arrested For Threatening CJI: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर को इस अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने फेसबुक और एक्स पर सीजेआई को धमकी दी थी.
CJI को जान से मारने की धमकी देने वाला भीमसेना नेता गिरफ्तार
बता दें कि गंज थाना पुलिस ने भीमसेना नेता पंकज अतुलकर को गिरफ्तार किया है. पंकज अतुलकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196(1), 351(3) और 66 तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. युवक को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी भीमसेना का जिला अध्यक्ष भी है.
यह भी पढ़ें: MP News: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को जान से मारने की धमकी, भीमसेना नेता पर मामला दर्ज
जानें पूरा मामला
दरअसल बैतूल में भीमसेना संगठन के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर ने सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को कथित तौर पर जान से मार डालने की धमकी देकर सनसनी फैला दी थी. भीमसेना SC-ST वर्ग में सब-कैटिगरी बनाने और आरक्षण में OBC की तरह क्रीमी लेयर लागू करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रही है और इसी के चलते भीमसेना के प्रदेश प्रभारी ने सीजेआई के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी थी. इस पोस्ट पर 27 लोगों ने कमेंट किए हैं, जबकि 83 लोगों ने इसे फॉरवर्ड और 68 ने लाइक किया था.
यह भी पढ़ें: CM मोहन का बड़ा ऐलान, MP में इस बार की जन्माष्ठमी होगी खास, मथुरा-द्वारका की दिखेगी झलक
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट
बता दें कि भीमसेना के प्रदेश प्रभारी बैतूल निवासी युवक पंकज अतुलकर ने अपने फेसबुक और एक्स अकाउंट पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी थी. अतुलकर ने अपने पर लिखा था- 'गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के परिप्रेक्ष्य में हमारे महान क्रांतिकारियों ने जिस प्रकार अंग्रेजों और अंग्रेजों के गुलामों को बंदूक, फरसे और अन्य हथियारों से मारा था, उसी प्रकार मैं पंकज अतुलकर भी आह्वान करता हूं कि मुझे मौका मिला तो सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, जिसने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को गुलाम बनाने का फैसला सुनाया है और संविधान का भी उल्लंघन किया है. ऐसे कुटिल मानसिकता वाले सामंतवादी धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को मार गिराऊंगा.' बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले का भीमसेना सहित कई संगठन विरोध कर रहे हैं. इस पोस्ट के वायरल होते ही राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया था.