भोपाल में आज बीजेपी की बड़ी बैठक, क्या सत्ता-संगठन में होने वाला है बदलाव?
बीजेपी ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. आज बीजेपी की बड़ी कोर बैठक रातापानी सेंचुरी गेस्ट हाउस में होगी.
प्रमोद शर्मा/भोपाल: हाल ही में हुए पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव से फ्री होने के बाद अब बीजेपी ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. आज बीजेपी की बड़ी कोर बैठक रातापानी सेंचुरी गेस्ट हाउस में होगी. इस बैठक में बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.
बता दें कि बीजेपी कोर ग्रुप की ये बैठक भोपाल में हो रही है. हालांकि बड़ी बात ये है कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष का भोपाल आना कई बड़े बदलाव के संकेत दे रहा है.
सिंधिया-तोमर की मुलाकात
भाजपा दफ्तर से लेकर मंत्रियों के एक दूसरे के आवास पर मेलजोल से सियासत सरगर्मी बढ़ गई है. आज रातापानी सेंचुरी गेस्ट हाउस में होने वाली भाजपा की बड़ी बैठक से पहले कल शाम और देर रात बीजेपी दिग्गज ने मेलजोल की. एक तरफ जहां बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ भोपाल पहुंचे. तो वहीं सिंधिया अपने स्वागत की जगह नरेंद्र सिंह तोमर का स्वागत करवाते नजर आए. अब देर रात तक हुई बैठकों से सत्ता और संगठन में संभावित फेरबदल होने वाली चर्चा जोर पकड़ने लगी है.
इन दिग्गजों की आवाज पर मुलाकात
बता दें कि दोपहर मंत्रालय में राजपूत और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के बीच चर्चा हुई थी. वहीं देर रात गृहमंत्री से गोविंद सिंह राजपूत मिलने पहुंचे. वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से भी मुलाकात की है. इसके बाद राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया की भी मुलाकात हुई.
सिंधिया के निवास पर बैठक
देर शाम नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ भोपाल आए. जिसके बाद सिंधिया के निवास पर बैठक हुई. जिसमें सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे. वहीं सीएम हाउस में देर रात तक बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी क्षेत्रीय संगठन मंत्री और प्रदेश संगठन मंत्री मौजूद रहे.
ये नेता होंगे बैठक में शामिल
आज रातापानी में होने वाली बैठक में बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा कैलाश विजयवर्गीय, जयभान पवैया, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, कविता पाटीदार, आदि शामिल होंगे.