इस शादी समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भी शामिल हुई.
Trending Photos
विदिशा: शादी में अमूमन लोग अपने खास संबंधियों को बुलाते है. लेकिन विदिशा के बीजेपी नेता मुकेश टंडन ने अपनी बेटी की शादी में अनाथों को मेहमान बनाकर उन्हें सम्मान देकर अनूठी मिसाल पेश की है. अपनो द्वारा ठुकराएं गए वृद्वआश्रम में जीवन काट रहे वृद्धों., दिव्यांगों को शादी में निमंत्रण देकर बुलाया और पूरे सम्मान के साथ खाना खिलाया. विवाह समारोह में किसी अजनबी का ऐसा आवभगत आपने कभी नहीं देखा होगा.
सीएम की धर्म पत्नी ने मां की भांति निभाई सभी रस्में
विदिशा में मुकेश टंडन के यहां बेटी के विवाह उत्सव पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्म पत्नी साधना सिंह पिछले दो दिनों से विदिशा में रह कर मां की भांति बेटी के विवाह की सारी रस्में पूरी कराने के लिए मौजूद रहीं. उन्होंने अपनी मौजूदगी में मातृ पूजन से लेकर अन्य सभी विवाह में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कराए.
बेटी के विवाह में पेश की अनूठी मिसाल, बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद
मुकेश टंडन ने अपनी बेटी के विवाह में अनूठी पहल करते हुए समाज के वंचित और उपेक्षित लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में मेहमान बनाया. उन्होंने जहां किन्नरों और दिव्यांगों को भोजन कराया. वहीं विदिशा के श्री हरि वृद्ध आश्रम के 40 बुजुर्गों को भी पूरे सम्मान के साथ भोजन कराया और वस्त्र उपहार भेंट किए.
इसके अलावा इस अवसर पर बुजुर्गों ने कहा कि उन्हें जहां अपनों ने ठुकरा दिया है और वे वृद्ध आश्रम में अकेलेपन की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. वहीं समाज में ऐसे भी लोग हैं जो उन्हें पूरे मान सम्मान के साथ आमंत्रित करते हैं और उन्हें अपने बच्चों के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने के योग्य समझते हैं. बुजुर्गों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया. बीजेपी नेता मुकेश टंडन की गिनती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबियों में होती है, वह विदिशा के नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं. मुकेश टंडन 2018 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः शिवराज सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शादियों में लगी यह पाबंदी हटी
WATCH LIVE TV