MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार को एक ही घर में तीन लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सुबह जब लोगों को घटना का बारे में पता चला तो सनसनी फैल गई. तीनों के शवों के गले पर फंदे के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना जिले के मायापुर थाना क्षेत्र स्थित राऊटोरा गांव की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतकों में सीताराम लोधी (उम्र 76 वर्ष), उनकी पत्नी मुन्नी बाई लोधी और तीसरी पड़ोस में रहने वाली महिला सूरज बाई (उम्र लगभग 70 वर्ष) थी. शवों के गलों में फंदे लगे हुए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना में डॉग स्क्वॉड टीम को भी शामिल किया जाएगा, ताकि इस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.


जलने से तीन लोगों की मौत
इधर, शिवपुरी के बैराड़ इलाके में रविवार को जलने से 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों लोग एक ही परिवार के थे. वे रात में कड़ाके की ठंड की वजह से झोपड़ी में अलाव जलाकर सोए थे. लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया और जलने से तीनों की मौत हो गई. परिवार बंजारा समाज से था. जानकारी के मुताबिक, रात में तीनों लोग झोपड़ी में अलाव जलाकर सोए थे. अलाव की आग झोपड़ी में फैल गई और जलने से तीनों की मौत हो गई. मृतकों में बजुर्ग और दो बच्चे शामिल हैं. 


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!