Budget 2024: बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण बनाएंगी नया रिकॉर्ड, जानिए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2080974

Budget 2024: बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण बनाएंगी नया रिकॉर्ड, जानिए

Budget 2024: 1 फरवरी को निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने जा रही है. वे इस बजट के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली है. जानिए

Budget 2024: बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण बनाएंगी नया रिकॉर्ड, जानिए

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार 6वीं बार बजट पेश करने जा रही है. हालांकि इस बार का बजट पूर्ण नहीं होगा क्योंकि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इसलिए मोदी सरकार चुनाव से पहले के खर्च को पूरा करने के लिए अंतरिम बजट पेश करेगी. निर्मला सीतारमण संसद में इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री हैं. 1 फरवरी 2024 को बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण एक नया और खास रिकॉर्ड बनाने वाली है.

बता दें कि अभी तक देश में सबसे ज्यादा बार मोरारजी देसाई ने केंद्रीय बजय पेश किया है. अब निर्मला सीतारमण लगातार 5 पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश करने के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को बराबरी करेंगी.

सबसे ज्यादा बार किसने पेश किया बजट?
जानकारी के लिए बता दें कि सबसे अधिक बार भारत का बजट मोरारजी देसाई ने पेश किया है. उनके नाम पर वित्त मंत्री के रूप में 10 बार देश का आम बजट पेश करने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं मोरारजी देसाई के बाद सबसे ज्यादा 9 बार बजट यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम के नाम है. इसके बाद प्रणब मुखर्जी और यशवंत सिन्हा 8-8 बार बजट पेश किया था. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी 6 बार बजट पेश कर चुके हैं. 

सबसे लंबा बजट का रिकॉर्ड भी सीतारमण के पास
इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है. दरअसल साल 2021 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण पेश किया था, जो 2 घंटे 40 मिनट तक चला था. उन्होंने 2020 बजट पेश करने के 2 घंटे 17 मिनट के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा था.  उनसे पहले सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड 2003 में देश का आम बजट पेश करते हुए तत्कालीन वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने 2 घंटे 13 मिनट लंबा दिया था.

Trending news