MP News: मध्य प्रदेश में BJP और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए आज आम आदमी पार्टी हुंकार भरने जा रही है. आम प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान आज मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. सतना जिले में उनकी रैली और कार्यक्रम होगा. यहां वे जनता के लिए गारंटियों का एलान करेंगे. इस रैली के जरिए वे विंध्य की 30 सीटों को अपने कब्जे में लेने की कोशिश करेंगे. विंध्य क्षेत्र आगामी विधानसभा चुनाव (MP Assembly elections 2023) के लिए काफी अहम है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM Kejriwal Satna Visit: केजरीवाल और मान दोपहर में सतना पहुंचेंगे. हां निजी रिसोर्ट में आम आदमी पार्टी के टाउनहॉल कार्यक्रम में शामिल होंगे. टाउनहॉल कार्यक्रम में केजरीवाल जनता से संवाद करेंगे. दोपहर 2.30 बजे से कार्यक्रम का आगाज होगा. वे एक रैली को संबोधित करेंगे और प्रदेश की जनता को आगामी चुनाव के मद्देनजर गारंटियां देंगे. 


ये भी पढ़ें- MP Elections 2023: BJP की पहली सूची में दिखा वंशवाद, पार्टी ने दिया 'चाचा-भतीजों' को टिकट


काफी अहम है विंध्य क्षेत्र
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र काफी अहम है. इस क्षेत्र में प्रदेश की 230 में से 30 विधानसभा सीट हैं. इस क्षेत्र में सभी पार्टियों का फोकस है क्योंकि यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने यहां सिर्फ 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में कांग्रेस भी यहां अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. जल्द ही राहुल गांधी यहां रैली करने वाले हैं. प्रदेश में आदिवासी पेशाब कांड उजागर होने के बाद BJP भी यहां आदिवासियों को साधने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. PM मोदी भी जनसभा करके जा चुके हैं. अब यहां आप भी अपना दांव खेलने जा रही है.



छत्तीसगढ़ में केजरीवाल ने दी 9 गारंटियां
शनिवार को CM केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए 9 गारंटियों का एलान किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ में 24 घंटे फ्री बिजली, 300 यूनिट फ्री बिजली, नवंबर तक बकाया बिजली बिल माफ करने, शिक्षा की गारंटी, बेरोजगार को रोजगार, 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि, छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छा इलाज, बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुक्त यात्रा, भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी और शहीद सम्मान राशि की गारंटी दी.



ये भी पढ़ें- AAP ने जारी किया गारंटी कार्ड, केजरीवाल ने कहा- मर जायेंगे, कट जाएंगे लेकिन गारंटी पूरा करेंगे