Raipur News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रायपुर पहुंचे हैं. आप ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गारंटी कार्ड जारी किया है. आइए जानते हैं आपके लिए क्या है खास.
Trending Photos
Arvind kejriwal CG Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज रायपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गारंटी कार्ड जारी किया. केजरीवाल और भगवंत मान रायपुर एयरपोर्ट रोड स्थित मानस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए हैं.
भगवंत मान के भाषण की बड़ी बातें
लोगों को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा- छत्तीसगढ़ की धरती ऐतिहासिक. आज जो गारंटी कार्ड जारी कर रहे हैं वो पहले दिल्ली और पंजाब में जारी कर चुके हैं. जो यहां चल कर आये उनका हर एक कदम सर आंखों पर. 90 प्रतिशत लोगों को घोषणा पत्र का पता ही नहीं होता था. पार्टियों में कम्प्टीशन इसके लिए होता था. लेकिन आम आदमी पार्टी ने वादा नहीं किया, बल्कि गारंटी दी. दिल्ली की गारंटी हमारी सरकार ने पूरी की. पंजाब की गारंटी भी पूरी की. छत्तीसगढ़ में पंजाब वाली गारंटी दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Chatttisgarh Assembly Elections 2023: इस दिन जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, सामने आई तारीख
भगवंत मान ने कहा- पंजाब की ये गारंटी है. रोजगार की गारंटी. बिजली की गारंटी- ज़ीरो बिजली बिल का फार्मूला पंजाब में 90 प्रतिशत लोगों के बिजली का बिल ज़ीरो आता है. लोगों के अब 4-5 हजार बिजली बिल के पैसे हर महीने बच रहे हैं. 600 यूनिट तक बिजली फ्री है. हम जो करते हैं वहीं करते हैं. हम जुमले नहीं बनाते हैं. कभी काला धन लाने का जुमला और कभी 15 लाख देने का जुमला दूसरी पार्टी का है. हम लोग 4 काम कर के पांचवे की गारंटी देते हैं. हमने पंजाब में सबसे पहले एमएलए की पेंशन बंद की. सेवा की पेंशन नहीं मिलेगी. हमने मंत्री पकड़े, घर की तलाशी ली, अंग्रेज भी इनकी लूट से शर्मा जाए ऐसी अकूत संपति और नोट गिनने वाली मशीन मिली. हमने शिक्षा की गारंटी दी. दिल्ली के स्कूल का मॉडल इसका उदाहरण है. पंजाब में भी वहीं कर रहे हैं.
केजरीवाल के भाषण की बड़ी बातें-
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, मेनिफेस्टो लेकर नेता पहले झूठ बोलते थे. लेकिन केजरीवाल ने अभी गारंटी दिया है. मर जायेंगे, कट जाएंगे लेकिन गारंटी पूरा करेंगे. हम झूठा संकल्प पत्र और मेनिफेस्टो जारी नहीं करते. हम 10 गारंटी दे रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, बिजली की गारंटी- छत्तीसगढ़ में 24 घंटे फ्री बिजली मिलेगी. 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. मैं दूंगा फ्री बिजली. ये जादू है, लेकिन ये जादू केजरीवाल को आती है. हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में आएगी तो नवंबर तक के बकाया बिजली बिल माफ करेंगे.
शिक्षा की गारंटी देते हुए केजरीवाल ने कहा- स्कूलों का यहां बुरा हाल. हम स्कूलों में बेहतर शिक्षा देंगे. सारे सरकारी स्कूल हम शानदार बढ़ाएंगे, पूरे टीचर रखेंगे. प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी बंद करेंगे. कच्चे टीचरों को नियमित करेंगे और सिर्फ टीचिंग के काम कराएंगे.