प्रिया पांडेय/भोपाल: मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किसान गौरव सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना फिर से शुरू होगी. जिससे किसानों के खेतों में सड़क होगी. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने फसलों की केंद्रों पर खरीदी को लेकर कहा कि यदि कहीं भी अव्यवस्था दिखे तो मुझे खबर करें. उन्होंने कहा कि अपनी राजनीति है दूसरों की सेवा करने के लिए, दूसरों की पीड़ा हरने के लिए, दूसरों को सुख देने से बड़ा कोई सुख और आनंद है ही नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या कहा सीएम शिवराज ने
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित किसान गौरव सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज ने किसानों के फसलों के खरीद को लेकर कहा कि आप खरीदी केंद्र पर कभी-कभी जाएं, वहां देखें मामला ठीक ठाक चल रहा है कि नहीं, यदि कहीं लगता है कि अव्यवस्था है तो आप उसकी खबर करो मेरे पास करो. मेरे मन में यही भाव रहता है कि अगर एक क्षण भी बेकार करता हूं तो लगता है कि मैं 8.5 करोड़ लोगों के साथ अन्याय कर रहा हूं. आप सही जानकारी दोगे तो हम मिलकर लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे और सच में इससे बड़ा संतोष कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई किसान दुर्घटना भगवान न करे हाथ कट गया कोई और दिक्कत आ गई एक्सीडेंट हो गया, मुसीबत में अगर आए तो मामा कोई कसर नहीं छोड़ेगा.


गुजरात के तरह ही होगी MP में विजय
हम मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का पैसा बांटे तो उस समय 1 संभाग में 1 जगह कार्यक्रम उससे सारे जिले जोड़ें. उस समय एक बड़ी प्रदर्शनी भी लगाएं, जिनमें सारी आधुनिक मशीनें, आधुनिक खेती की प्रदर्शनी लगाकर किसानों को प्रेरित भी किया. वहीं गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि गुजरात की विजय ऐसी है कि विरोधी हक्के-बक्के रह गए झाड़ू की भी झाड़ू लग गई, पंजा तितर-वितर हो गया शानदार सफलता भारतीय जनता पार्टी ने प्राप्त की है. प्रधानमंत्री जी के यशस्वी, गतिशील और कर्मठ नेतृत्व को हम प्रणाम करते हैं और इस संकल्प के साथ ठीक ऐसी ही विजय मध्य प्रदेश में हो इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.


जानिए क्या है मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना
किसानों के हित को लेकर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना शुरू की गई. इस योजना का उद्देश्य किसान के घर से खेत तक सड़क बनाना है. इस योजना के तहत किसान अपनी फसल को नए सड़क नेटवर्क के माध्यम से आानी से बाजारों में पहुंचाएगा. इस योजना में अंतर्गत खेतों में सड़क के साथ पुल-पुलियाओं का निर्माण भी होगा.


ये भी पढ़ेंः भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम के 1 साल पूरे, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा- क्राइम कम हुआ...