MP NEWS: शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार पर आया बड़ा अपडेट, इन नेताओं के हाथ लगी निराशा
Shivraj Cabinet Expansion: शिवराज कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच एक बड़ी खबर आई है कि मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. अब तक पार्टी नए मंत्रियों के नाम पर सहमित नहीं बना पाई है, जिस कारण विस्तार नहीं हो पा रहा है.
Shivraj Cabinet Expansion Update: एमपी के सियासी गलियारों में शिवराज कैबिनेट के विस्तार की खबरों के बीच एक और हलचल मच गई है. अब भोपाल से खबर आई है कि पार्टी में नए मंत्रियों के नाम पर एक राय नहीं बन पाई है, जिस कारण आज गुरुवार को मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. पार्टी में अब तक मंत्रियों के नाम पर सहमित नहीं बनी है. बुधवार तक चर्चाएं थी कि गुरुवार को शिवराज कैबिनेट का विस्तार होगा और आज ही नए मंत्री शपथ भी ले लेंगे.
नहीं बन पाई सहमति: अब खबरें सामने आ रही हैं कि राजेंद्र शुक्ल और गौरीशंकर बिसेन के अलावा अन्य नामों पर अब तक पार्टी में सहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भोपाल बुलाए गए नेताओं का इंतजार अब और बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें- MP Elections 2023: BJP की पहली सूची में दिखा वंशवाद, पार्टी ने दिया 'चाचा-भतीजों' को टिकट
ये नाम थे रेस में शामिल
प्रदेश में CM समेत कुल 35 पद हैं. इनमें से वर्तमान में सीएम के साथ 30 मंत्री हैं, जबकि चार पद खाली हैं. हाल ही में BJP के वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को सरकार ने राज्य स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय कार्य-समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके जरिए राज्य सरकार ने रामपाल सिंह को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया है. तीन मंत्रियों के लिए राजेंद्र शुक्ला, जालम सिंह पटेल और गौरीशंकर बिसेन का नाम रेस में आगे था.
नाम पर फंस रहा पेंच
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला के विंध्य क्षेत्र से आते हैं, जिनके जरिए विंध्य क्षेत्र को साधने की तैयारी में है. वहीं, गौरीशंकर बिसेन महाकौशल क्षेत्र से आते हैं. इन दोनों के अलावा पार्टी बुंदेलखंकड से एक नेता खड़ा करना चाहती है, जिसके नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है. अब तक जालम सिंह पटेल का नाम आगे था लेकिन अब राहुल लोधी और जालम सिंह के नाम पर पेंच फंस रहा है.दोनों की OBC नेता का चेहरा हैं. पार्टी OBC चेहरे को कैबिनेट में जगह देना चाहती है.
ये भी पढ़ें- कमलनाथ के गढ़ में आज CM शिवराज, देंगे 314 करोड़ के हनुमान लोक की सौगात
आज होना शपथ ग्रहण समारोह
मंगलवार देर शाम CM शिवराज की राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात के बाद Shivraj Cabinet विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई थीं. खबरें ये भी आईं कि गुरुवार सुबह मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा और सुबह ही नए मंत्री शपथ भी ले लेंगे.