CM शिवराज की कैबिनेट मीटिंग आज; DA में बढ़ोतरी, संविदा नीति समेत इन अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1784426

CM शिवराज की कैबिनेट मीटिंग आज; DA में बढ़ोतरी, संविदा नीति समेत इन अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

MP News: CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सुबह कैबिनेट मीटिंग होगी. इस बैठक में महंगाई भत्ते, संशोधित संविदा नीति समेत कई अहस प्रस्तावों को आज मंजूरी मिल सकती है.

 

CM शिवराज की कैबिनेट मीटिंग आज; DA में बढ़ोतरी, संविदा नीति समेत इन अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

भोपाल/आकाश द्विवेदी: मंगलवार सुबह 11 बजे मंत्रालय में CM शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग होगी. विधानसभा सत्र के बाद होने वाली इस मीटिंग में प्रदेश की जनता के लिए कई अहम फैसले हो सकते हैं. माना जा रहा है कि आज की बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा, जिसे मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा संशोधन संविदा नीति को भी कैबिनेट पास कर सकता है. आइए जानते हैं आज किन अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी- 

  1. - CM शिवराज की कैबिनेट मीटिंग आज
  2. - कई अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
  3.  

आज कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
- संशोधित संविदा नीति: माना जा रहा है कि कैबिनेट संशोधित संविदा नीति को पास कर सकती है. इस संशोधित नीति में संविदा कर्मचारियों को वेतन ,बीमा, ग्रेच्युटी और सरकारी अवकाश की पातत्रा जैसे प्रावधान शामिल हैं. 
- कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर भी कैबिनेट में प्रस्ताव होगा पेश
- PWD विभाग के 7 परियोजनाओं पर कैबिनेट में होगी चर्चा
- धान की मिलिंग में प्रोत्साहन और अपग्रेडेशन राशि का निर्धारण
- PM फसल बीमा योजना की राज्य तकनीकी सहायक इकाई के गठन का प्रस्ताव
- मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा नियम 2017 में संशोधन का प्रस्ताव

पिछली बैठक में इन प्रस्तावों को मिली थी मंजूरी
इससे पहले 12 जुलाई को CM शिवराज की कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उप सरपंच और पंच के मानदेय को तीन गुना बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूरी मिली थी. इसके अलावा- 
- मध्य प्रदेश में 8 नए कॉलेज का प्रस्ताव पास हुआ था. इनमें 2 कॉलेज में नई फैकल्टी, 3 कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स शुरू किए जाएंगे. इसके लिए 489 नए पद स्वीकृत किए गए. 
- दो करोड़ रुपए से कम कलेक्शन वाले टोल प्लाजा पर महिला स्व सहायता समूह टैक्स वसूलेंगी.
- जिला पंचायत अध्यक्ष , जनपद पंचायत अध्यक्ष और सरपंच के मानदेय और वाहन भत्ता बढ़ाने को भी कैबिनेट ने स्वीकृति दी.
- मध्य प्रदेश क्षमता निर्माण नीति 2023 का अनुमोदन किया गया. 
- ग्राम रोजगार सहायक के मानदेय में वृद्धि पर अतिरिक्त व्यय राशि 274.95 करोड़ रुपए को स्वीकृति दी गई. 

 

Trending news