मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 1 बजे 11 मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में सीनियर मंत्री गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से एक्टिव है. आज सीएम शिवराज राजनीतिक मामलों वाली मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव सहित कुल 11 मंत्री शामिल होंगे. बता यह कमेटी सत्ता और संगठन में तालमेल बिठाने के होती है, ऐसे में आज होने वाली इस बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं.
इन पांच मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज आज सीनियर मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम शिवराज आज मंत्री गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, भूपेंद्र सिंह, बिसाहूलाल सिंह, गोविंद राजपूत, अरविंद भदौरिया और इंदर सिंह परमार के साथ बैठक करेंगे. ये सभी मंत्री राजनीतिक मामलों की सलाहकार समिति के सदस्य हैं. इस कमेटी का कार्य राजनीतिक मामलों पर नजर रखना एवं उन्हें जल्द से जल्द सुलझाना होता है.
52 हजार सरकारी पदों को भरने की तैयारी
बता दें कि इस बैठक में प्रदेश में खाली पड़े 52 हजार सरकारी पदों को भरने की तैयारी पर चर्चा होगी. क्योंकि सरकार ने एक लाख पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है, ऐसे में विधानसभा चुनाव के पहले सरकार बड़े पैमाने पर नियुक्ति करने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश में लंबे समय से खाली पड़े पदों के भरने के लिए 11 मंत्रियों वाली कमेटी की बैठक में नियुक्तियों को लेकर गाइडलाइन पर फैसला हो सकता है.
संगठन में कसावट पर होगी चर्चा
इसके अलावा संगठन में भी कसावट पर चर्चा होगी. दरअसल, इस 11 सदस्यों वाली कमेटी में बीजेपी के सीनियर और अनुभवी मंत्री हैं, जिन्हें संगठन और सत्ता में काम करने का लंबा अनुभव है. क्योंकि ये नेता लगातार चुनाव और संगठन में काम करते रहे हैं. ऐसे में आज होने वाली इस बैठक में कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में यह बैठक 11 बजे होगी.