प्रदेश के कई शहरों को मिल सकती है यह बड़ी सुविधा, CM SHIVRAJ ने दिए अहम निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1068992

प्रदेश के कई शहरों को मिल सकती है यह बड़ी सुविधा, CM SHIVRAJ ने दिए अहम निर्देश

बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में 8 हवाई पट्टी हैं, जहां जेट प्लेन (jet plane) उतर सकते हैं

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

भोपालः मध्य प्रदेश के कई शहरों को जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ) ने विमानन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में इस बात के संकेत दिए हैं. 
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश में हवाई पट्टियों (AIRPORT IN MP) के विस्तार और विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाए. ऐसी हवाई पट्टियां बनें जहां जेट प्लेन भी उतर सकें. बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई शहरों में जल्द ही हवाई पट्टियां बनाई जा सकती है. 

बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश में 8 हवाई पट्टी हैं, जहां जेट प्लेन (jet plane) उतर सकते हैं. इनकी व्यवस्थाओं में कमी नहीं रहना चाहिए. जिन हवाई पट्टियों की लंबाई बढ़ाई जाना है, उनका कार्य तेजी से किया जाए. इसके लिए जरूरी राशि की व्यवस्था की जाए. इस संबंध में अधिकारी प्रस्ताव तैयार करें उसे जल्द से जल्द पेश भी करें ताकि आगे की प्रोसेस चालू की जा सके. 

हवाई पट्टियों के विस्तार की तैयारी
मध्य प्रदेश (AIRPORT IN MP) में कुल 33 हवाई पट्टियां हैं. इनमें से 17 हवाई पट्टियों को बेहतर तरीके से विकसित करने की तैयारी है. जिनमें उज्जैन, उमरिया, पचमढ़ी शामिल हैं. इसके अलावा भी प्रदेश के सभी जिलों नें हवाई पट्टी बनाने की योजना है, जहां से भविष्य में डोमेस्टिक उड़ाने शुरू की जा सकें. बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के कुछ शहरों में हवाई पट्टी बनाने की प्रोसेस भी जल्द शुरू की जाएगी. हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि किस-किस शहर को यह सुविधा मिलेगी. 

प्रदेश के बड़े हवाई अड्डे

  • देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डा, इंदौर (INDORE AIRPORT)
  • राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, भोपाल (BHOPAL AIRPORT)
  • रानी दुर्गावति/डुमाना हवाई अड्डा, जबलपुर (JABALPUR AIRPORT)
  • राजमाता विजया राजे सिंधिया  हवाई अड्डा, ग्वालियर (GWALIOR AIRPORT)
  • महाराजा छत्रसाल एयरपोर्ट, खजुराहो (KHAJURAHO AIRPORT)

निजी हवाई पट्टियां

  • डायमंड सीमेंट फैक्ट्री, दमोह
  • ओरिएंट पेपर मील, शहडोल
  • ग्रेसिम इंडस्ट्रीज, नागदा ( उज्जैन)

क्या है सीएम शिवराज की योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजना प्रदेश के सभी जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने की है, इस संबंध में वो लगातार काम भी कर रहे हैं. 20 अगस्त 2021 को उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) के छोटे शहरों को हवाई सुविधा से जोड़ने का सपना पूरा करने के लिए प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनाई जाएगी. जिलों को उड़ान से जोड़ने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी करेंगे.

सिंधिया के मंत्री बनने से मिला प्रदेश को फायदा
प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय नारगिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) से कई बार मुलाकात कर चुके हैं. वहीं सिंधिया के उड्डयन मंत्री बनते ही प्रदेश को इसका लाभ भी मिला है. जबलपुर, इंदौर, भोपाल से उड़ानों की संख्या बढ़ी है. वहीं ग्वालियर भी देश के अन्य शहरों से जुड़ गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम शिवराज की इस योजना पर भी जल्द ही काम शुरू हो सकता है. 

ये भी पढ़ेंः MP पंचायत चुनाव: आंदोलन की चेतावनी के बाद परिसीमन पर सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश!

WATCH LIVE TV

Trending news