भोपाल: हिंदुओं (Hindutva) के महत्वपूर्ण धर्मग्रंथ रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयंती (Valmiki Jayanti 2021) आज मनाई जा रही है. ये वाल्मीकि समाज के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए बेहद अहम दिन है. महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर हर साल देश के अलग-अलग हिस्सों में सामाजिक और धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. इस मौके पर मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाल्मीकि जयंती  के मौके पर शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा 'पवित्र महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर शुभकामनाएं! पावन महाग्रंथ के माध्यम से सत्य, संयम, कर्तव्य के निर्वहन के लिए आपने जो प्रेरक अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित की है, वह सदैव मानवता के कल्याण के पथ को आलोकित करती रहेगी'.


Rahul और Priyanka Gandhi पर MP के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उठाए सवाल, कहा उन्हें देश से कोई सरोकार नहीं


वाल्मीकि जयंती पर राजनीति
हाल ही में एक मामला काफी चर्चा में था, जब बीजेपी ने रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाने की घोषणा की और उपचुनाव वाले क्षेत्रों में शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित बीजेपी के दिग्गज नताओं ने विजय संकल्प ध्वज  फहराने का जिक्र किया. इस मामले पर कांग्रेस ने खूब आरोप लगाए और कहा कि भाजपा वाल्मीकि के जरिए हिन्दू वोटर्स (Hindu Voters) और दलितों को साधने की कवायद कर रही है.  


हिंदुत्व वोट बैंक
मध्यप्रदेश में उपचुनाव (Madhya Pradesh By Election) को लेकर प्रदेश की दोनों ही बड़ी पार्टियां बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) जोर शोर से प्रचार कर रही हैं. इस बीच लगातार आरोप प्रत्यारोप भी किए जा रहा हैं. इसी सियासी दंगल में हिंदुत्व वोट बैंक (Hindutva Vote Bank) का मुद्दा भी चल रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस के आरोप हैं कि बीजेपी महर्षि वाल्मीकि के नाम पर इमोनल कार्ड खेल रही है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा था कि बीजेपी चुनाव देखकर आखों में धूल झोंक रही है. वाल्मीकि जयंती हर साल आती है, लेकिन बीजेपी ने कभी नही मनाई. 


बीजेपी का पलटवार
वहीं बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस को पता ही नहीं है कि हम हर साल महर्षि वाल्मीकि जी की जयंति मनाते हैं. इसलिए वो इसे मुद्दा ना बनाएं. कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा था कि वाल्मीकि भगवान हमारे आराध्या हैं. कांग्रेस इसमें एजेंडा उठाकर वाल्मीकि भगवान के नाम पर विवाद खड़ा ना करे. कांग्रेस की ये ओछी मानसिकता है.


Watch Live TV