निवाड़ी: मध्य प्रदेश के कई जिलों में हाल ही में जमकर बारिश और ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि प्रदेश सरकार ने मुआवजे देने की घोषणा करते हुए फसलों के सर्वे का काम चालू कर दिया है. खास बात यह है कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खराब हुई फसलों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. सीएम शिवराज जब निवाड़ी जिले में फसलों का सर्वे करने पहुंचे तो यहां उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. यहां सीएम ने कार की छत पर चढ़कर किसानों की समस्याएं सुनी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार की छत पर चढ़ गए ''मामा''
दरअसल, मामा के नाम से प्रदेश में अपनी एक अलग छवि बना चुके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसा ही अंदाज उनका निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में भी देखने को मिला. सीएम यहां फसलों का सर्वे करने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के पहुंचते ही किसानों की भीड़ जुट गई. भीड़ जुटने से सीएम की आवाज सभी किसानों तक नहीं पहुंच पा रही थी. लेकिन सभी किसान सीएम को देखना चाह रहे थे. ऐसे में वह कार की छत पर ही चढ़ गए. 


क्योंकि मौके पर स्टेज और अन्य तामछाम तो मौजूद नहीं थे, जिसके चलते सीएम शिवराज कार की छत पर चढ़े और किसानों की समस्याएं सुनी. मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को जितना भी नुकसान पहुंचा है, उसका मुआवजा सरकार देगी, सर्वे का काम चालू हो गया है. केवल फसलों का ही नहीं बल्कि ओलावृष्टि से जिन लोगों को घरों को खप्पर फूटे हैं या फिर जिनके मवेशी मरे हैं, उसका भी मुआवजा सरकार की तरफ से दिया जाएगा. वहीं इस तरह कार की छत पर चढ़कर लोगों से संवाद करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


चिंता न करें किसान भाई 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसान भाई बिल्कुल भी चिंता न करें सरकार उनके साथ है. निवाड़ी जिले में जिन किसानों की फसलों को  नुकसान हुआ है उनको आज ही 50 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. जिन किसानों की फसलों को 50 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ है, उन किसानों को 30 हजार रुपए रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से राहत की राशि दी जायेगी. 


''मामा'' से बुरा कोई नहीं होगा 
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी को ईमानदारी से अपना काम करना चाहिए, अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो मामा से बुरा कोई नहीं होगा. उन्होंने कमिश्नर और कलेक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों पर संकट की घड़ी आई है इसलिए इस मुश्किल समय में जनता का ईमानदारी से साथ दें. 


सीएम के पहुंचने से किसान हुए खुश 
दरअसल, मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में हाल ही में भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. किसानों के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे. कल सीएम शिवराज दिल्ली दौरे पर थे, लेकिन दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम सीधे किसानों के बीच पहुंचे. मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर किसान भी खुश हो गए, क्योंकि किसानों को उम्मीद है कि उन्हें फसलों का उचित मुआवजा मिलेगा. 


ये भी पढ़ेंः CM शिवराज का बड़ा फैसला, पहली से 12वीं तक के स्कूल बंद, जानिए परीक्षा कैसे होगी


WATCH LIVE TV