कांग्रेस का आरोप- रानी लक्ष्मीबाई को क्वारेंटाइन करने वालों की बीजेपी में पूजा हो रही! जानिए क्या है मामला
Advertisement

कांग्रेस का आरोप- रानी लक्ष्मीबाई को क्वारेंटाइन करने वालों की बीजेपी में पूजा हो रही! जानिए क्या है मामला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ही गांधी जी को महात्मा की उपाधि दी थी. उन्होंने आजाद हिंद फौज में गांधी जी और नेहरू जी के नाम से दो टुकड़ियां भी बनाईं थी. 

कांग्रेस का आरोप- रानी लक्ष्मीबाई को क्वारेंटाइन करने वालों की बीजेपी में पूजा हो रही! जानिए क्या है मामला

आकाश द्विवेदी/भोपालः आज देशभर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इस दौरान राजनीतिक बयानबाजी भी खूब देखने को मिली. भोपाल के सुभाष नगर में बनाए गए रेलवे ओवर ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर सीएम शिवराज ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद उनके प्रति न्यायपूर्ण ढंग से सम्मान व्यक्त नहीं किया गया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम नेताजी के सपनों का भारत बनाने का प्रयास कर रहे हैं. सीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में सभी क्रांतिकारियों के बारे में पढ़ाया गया, बीजेपी की सरकार में भले ही हटा दिया गया हो. पीसी शर्मा ने ये भी कहा कि आरएसएस और सावरकर का देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं रहा. आज मुख्यमंत्री रानी लक्ष्मीबाई की बात करते हैं लेकिन रानी लक्ष्मीबाई को क्वारेंटाइन करने वालों की आज भाजपा में पूजा हो रही है. माना जा रहा है कि पीसी शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ही गांधी जी को महात्मा की उपाधि दी थी. उन्होंने आजाद हिंद फौज में गांधी जी और नेहरू जी के नाम से दो टुकड़ियां भी बनाईं थी. नेता जी कांग्रेस के थे!

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए भाजपा पर निशाना साधा था. कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अपने संबोधन के दौरान कहा कि आज देश में केंद्र और राज्य सरकार का जो रवैया है. संविधान के मूल्यों को कुचला जा रहा है, संस्थाओं का गलत उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में हमें स्वतंत्रता की दूसरी लड़ाई लड़नी होगी.

Trending news