कम्यूनिस्ट नेता सीताराम येचुरी का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Sitaram Yechury Died: कम्यूनिस्ट नेता और CPI (M) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. गुरुवार को दिल्ली AIIMS में 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार थे.
CPM General Secretary Sitaram Yechury Died: कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस) के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली AIIMS में उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार को 72 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. वह एक्यूट रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से पीड़ित थे.
दिल्ली में ली अंतिम सांस
कम्यूनिस्ट नेता सीताराम येचुरी को कुछ दिनों पहले से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. साथ ही उन्हें नीमोनिया भी हो गया था. 19 अगस्त को दिल्ली AIIMS में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी था. गुरुवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
पार्थिव शरीर को किया गया दान
CPI(M) नेता सीताराम येचुरी के निधन के उनके पार्थिव शरीर को दान करने पर दिल्ली AIIMS ने जानकारी दी है. AIIMS की ओर एक पत्र जारी कर कहा गया- CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का आज दोपहर 3:05 बजे 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को शिक्षण और शोध उद्देश्यों के लिए AIIMS, नई दिल्ली को दान कर दिया है.
चेन्नई में हुआ था जन्म
सीताराम येचुरी का जन्म 12 अगस्त 1952 को चेन्नई में एक तेलुगु ब्राह्मण परिवार में हुआ था. येचुरी को वामपंथी राजनीति का प्रमुख चेहरा माना जाता है. साल 2015 में प्रकाश करात के बाद उन्हें CPI(M) का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया था.
कैसे हुई राजनीती में एंट्री
साल 1969 में तेलंगाना आंदोलन येचुरी दिल्ली आए और यहीं से उनका सियासी सफर शुरू हुआ. साल 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) में शामिल हुए. इसके एक साल बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) में शामिल हो गए. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष का पद भी संभाला. साल 1975 में आपातकाल के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. सीताराम येचुरी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन का हिस्सा भी रहे.
ये भी पढ़ें- MP के इस किले में छिपा है सोने का खजाना! बेजान दीवारें करती हैं रक्षा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!