जुआ खेलते पकड़ाया कांग्रेस विधायक का छोटा भाई, पुलिस ने उसके 4 साथियों को भी पकड़ा
उज्जैन जिले की नागदा तहसील थाना क्षेत्र में देर शाम पुलिस ने देवेंद्र ऊर्फ अक्कू रघुवंशी नाम के शख्स के घर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी. इस घर से पुलिस ने 5 जुआरियों को धर दबोचा है.
राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: उज्जैन जिले की नागदा तहसील थाना क्षेत्र में देर शाम पुलिस ने देवेंद्र ऊर्फ अक्कू रघुवंशी नाम के शख्स के घर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी. इस घर से पुलिस ने 5 जुआरियों को धर दबोचा है. हैरानी की बात ये कि इन जुआरियों में एक कांग्रेस विधायक दिलीप गुर्जर का छोटा भाई सुनील गुर्जर भी शामिल था.
इंदौर में सीएम ने कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया भाग, गिनाए ये विकास कार्य
बता दें कि पुलिस की इस दबिश में मौके से 11,500 रुपये और ताश की गड्डी बरामद की है. इसके साथ ही जुआ एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई भी की है.
कौन-कौन है आरोपी जानिए
1. देवेंद्र उर्फ अक्कू रघुवंशी पिता रूप सिंह रघुवंशी निवासी पालिया रोड भेरू चौक नागदा.
2. प्रकाश पिता बनारसीदास खंडेलवाल निवासी गुलाब बाई कॉलोनी नागदा.
3. संजय पिता राम गोपाल राठौर निवासी दयानंद कॉलोनी पालिया रोड नागदा.
4. राज कुमार पिता गोपाल जी टेलर निवासी दयानंद कॉलोनी नागदा.
5. सुनील पिता भेरु सिंह गुर्जर निवासी राम सहाय मार्ग नागदा.
सांप ने बच्चे को काटा तो दिखा अजीब नजारा, 4 दिन तक कोबरा बना रहा बंधक
क्राइम ब्रांच कर रही लगातार कार्रवाई
गौरतलब है कि सट्टेबाजों के खिलाफ 15 जून को हाल ही में क्राइम ब्रांच व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई देखने को मिली थी. शहर में एक घर से 7 आरोपी के पास से 27 हजार 120 रुपये नगद, 6 मोबाइल मौके से जब्त किये गए थे. जिले में सट्टेबाजों के खिलाफ एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में तमाम थाना क्षेत्रो में पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त रूप से लगातार कार्रवाईयां देखने को मिल रही है.