MP News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी कर रही है. महतारी सदन योजना राज्य की आधी आबादी को साधने के लिए लाई गई है. इसमें हर एक ग्राम पंचायत में महतारी सदन का निर्माण होगा. अब इस मामले में एक ओर तो भाजपा बढ़ा चढ़ाकर योजना का बखान कर रही है. दूसरी ओर महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ में 179 महतारी सदन की स्वीकृति मिली है. हर एक ग्राम पंचायत में महतारी सदन का निर्माण होगा. महतारी सदन 25 सौ वर्ग फुट में तैयार किया जाएगा. 179 सदन के लिए 52 करोड़ 20 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है. हर एक महतारी सदन में कमरा, बरामदा, हॉल, किचन, स्टोररूम, पेयजल, ट्यूबवेल, सामुदायिक शौचालय की सुविधा होगी. सरकार आगामी 5 वर्षों में हर एक ग्राम पंचायत में महतारी सदन का निर्माण करेगी. 


ये भी पढ़ें-CM मोहन का 'लाड़ली बहना योजना' पर बड़ा बयान, मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र तक छिड़ी है सियासत


 


केदार कश्यप ने की योजना की तारीफ
वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ में महतारी सदन की स्वीकृति पर कहा कि हमारी माता बहनों को सशक्त करने के लगातार नई योजना बनाई है, निश्चित तौर पर माता बहनों के लिए कार्य किया है और इसी दिशा में महतारी सदन की भी स्वीकृति दी है.


ये भी पढ़ें- हरियाणा के नतीजों का MP कांग्रेस पर भी दिखेगा असर ? क्या फिर टल गई जीतू पटवारी की टीम


 


कांग्रेस ने योजना पर उठाए सवाल
इधर, महतारी सदन के मसले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने कहा है कि सरकार 8 महीने में महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पाई. छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा उपेक्षित महिलाएं हुई हैं जिस पर सरकार कुछ नहीं कर रही है.


छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड