12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, यहां पढ़िए गाइडलाइन और रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1126201

12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, यहां पढ़िए गाइडलाइन और रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी

देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है. 15 से 18 साल के बच्चों के बाद आज से 12 से 14 साल के बच्चों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपील की है कि पैरेंट्स अपने बच्चों का टीकाकरण जल्द से जल्द करवाएं.

12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू, यहां पढ़िए गाइडलाइन और रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी है. 15 से 18 साल के बच्चों के बाद आज से 12 से 14 साल के बच्चों का भी टीकाकरण शुरू हो गया है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपील की है कि पैरेंट्स अपने बच्चों का टीकाकरण जल्द से जल्द करवाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक 12 से 14 साल के बच्चों को corbevax वैक्सीन लगाई जाएगी. बच्चों को भी वैक्सीन की दो खुराक लगेंगी. बच्चों को 28 दिनों के अंतराल पर दूसरा डोज लगेगा.

कैसे काम करेगी वैक्सीन
MP सरकार की तरफ से इसे लेकर गाइडलाइन जारी की गई हैं. देश में 12 और 13 साल की उम्र के 7.74 करोड़ बच्चे हैं. वैक्सीनेशन के लिए कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. बता दें देशभर में वैक्सीन सभी को मुफ्त लगाई जा रही हैं. बच्चों को लगाई जाने वाली इस वैक्सीन को लेकर पेरेंट्स के मन में कई सवाल हैं ज्यादातर पेरेंट्स को वैक्सीन पर पूरा भरोसा है, बावजूद इसके कुछ सवाल भी हैं.  वैक्सीन को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई कंपनी ने बनाया है. यह वैक्सीन कोरोना वायरस की सतह पर पाए जाने वाले प्रोटीन से बनी है. स्पाइक प्रोटीन ही वायरस को शरीर की कोशिकाओं में घुसने में मदद करता है. 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन?
www.cowin.gov.in लिंक का उपयोग करके को-विन पोर्टल पर जाएं

अपने बच्चे को पंजीकृत करने के लिए “रजिस्टर/साइन इन” टैब पर क्लिक करें

यदि आप उसी फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं जिससे पंजीकरण किया है तो ऊपर दाएं कोने पर सदस्य जोड़ें बटन पर क्लिक करें

यदि आप एक नए फोन नंबर का उपयोग कर रहे हैं तो सीधे सदस्य जोड़ें बटन पर क्लिक करें

आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अपलोड करने होंगे. इसके बिना बच्चे पंजीकरण के लिए स्कूल का आईडी कार्ड भी अपलोड कर सकते हैं

 ओटीपी डालने के बाद कैंडिडेट अपना स्थान, पिनकोड, आदि दर्ज करके अपना स्लॉट बुक कर सकता है. उसके बाद बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें.

 

WATCH LIVE TV

Trending news