टीकाकरण महाभियान: 11,472 केंद्रों पर लग रही आज वैक्सीन; अब तक 6 करोड़ से ज्यादा ने लगवाई
सीएम ने राजनीतिक पार्टियों, धर्म गुरुओं से अपील की कि वह लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक करें. बता दें कि राज्य में 2.50 लाख गर्भवती महिलाओं को टीका लग चुका है.
प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश में आज टीकाकरण महाभियान का चौथा चरण चल रहा है. इस दौरान प्रदेश में 11,472 केंद्रों पर लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इस महाभियान के तहत पात्र लोगों को ढूंढ-ढूंढकर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें कि राज्य में अब तक 6 करोड़ 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिनमें से 4 करोड़ 70 लाख लोगों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं 1 करोड़ 40 लाख लोगों को दूसरी डोज लग गई है.
मोबाइल वैन के जरिए लगाया जाएगा टीका
प्रदेश में आज महाभियान के तहत 1500 मोबाइल वैन के जरिए टीका लगाया जाएगा. इन मोबाइल वैन के जरिए दूर-दराज के गांवों और जंगलों में लोगों तक वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि अब कोई न छूटे की मंशा के साथ टीकाकरण महाभियान की शुरुआत की गई है. एमपी में 86 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. सीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के कामकाज की भी तारीफ की और बताया कि राजधानी भोपाल में शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है.