CM मोहन से अचानक मिले दिग्विजय सिंह, मुलाकात में यह दिग्गज नेता भी रहे मौजूद
MP News: मध्य प्रदेश के दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात से प्रदेश की सियासत में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच 15 मिनट तक मुलाकात हुई है.
MP Nursing Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले को लेकर राजनीतिक पारा गर्माया हुआ है. लेकिन सियासत तब और तेज हो गई जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के दो नेताओं के बीच अचानक 15 मिनट तक मुलाकात हुई. दरअसल, 19 जुलाई की देर शाम पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अचानक मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने सीएम हाउस पहुंचे. दोनों नेताओं ने काफी देर तक बातचीत की है. इस दौरान दोनों नेताओं में क्या बातचीत हुई इसको लेकर सियासी अटकलें शुरू हो गई हैं. क्योंकि दिग्विजय सिंह और सीएम मोहन यादव की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर भी रहे मौजूद
दरअसल, जैसे ही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंचे तो अचानक विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी सीएम हाउस पहुंचे. इसके बाद तो अटकलें और तेज हो गई. क्योंकि यह तीनों नेता सूबे के सियासी केंद्र माने जाते हैं. जिनका अपना-अपना दबदबा प्रदेश की राजनीति में माना जाता हैु. ऐसे में जब तीनों एक साथ मिले तो राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. 15 मिनट बातचीत के बाद दोनों नेता सीएम हाउस से बाहर निकल गए.
नर्सिंग घोटाले पर हुई चर्चा
मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले पर फिलहाल बवाल मचा हुआ है. विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है और प्रदर्शन कर रहा है तो बीजेपी भी विपक्ष को टारगेट करने में जुटी है. ऐसे में दिग्विजय सिंह ने अब इस मामले में सीधे सीएम मोहन यादव से मुलाकात की है. उनके साथ कांग्रेस नेता विवेक त्रिपाठी और नर्सिंग घोटाले के व्हिसल ब्लोअर रवि परमार भी मौजूद थे. जहां नेताओं ने सीएम मोहन यादव को नर्सिंग घोटाले को लेकर पूरी जानकारी दी है.
दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव से मांग की है कि 66 अनसूटेबल नर्सिंग कॉलेजों के हजारों स्टूडेंटों को सूटेबल नर्सिंग कॉलेजों में शिफ्टिंग करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए. क्योंकि यह प्रक्रिया शुरू नहीं होने से छात्रों का भविष्य अधर में लटक सकता है. जबकि नर्सिंग छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं का परिणाम भी जल्द से जल्द जारी किया जाए. बता दें कि फिलहाल नर्सिंग घोटाले पर प्रदेश की सियासत हाई बनी हुई है. क्योंकि दिग्विजय सिंह नर्सिंग घोटाले को लेकर सक्रिए नजर आ रहे हैं और वह लगातार सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी; बढ़ाई गई सुरक्षा,जांच में जुटी पुलिस