भारी बारिश के बीच रीवा में बड़ा हादसा, मकान की दीवार ढही, स्कूल से लौट रहे 4 बच्चों की मौत
Madhya Pradesh News: रीवा में जारी भारी बारिश के बीच शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर की जर्जर दीवार ढह गई. हादसे में स्कूल से लौट रहे 4 बच्चों की मौत गई, जबकि महिला और एक अन्य बच्ची की हालत गंभीर है. हादसा लगातार बारिश की वजह से हुआ.
Rewa School Accident: रीवा जिले के गढ़ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर की जर्जर दीवार ढह गई. मलबे में दबने से 4 बच्चों की मौत गई. एक महिला और एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. घटना प्राइवेट सनराइज स्कूल के नजदीक हुआ. सभी बच्चे छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे. तभी स्कूल पास दीवार ढह गई. घटना की वजह रात भर हुई तेज बारिश बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि मासूमों की छुट्टी हो गई थी और वह अपने घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक जर्जर दीवार मासूमों के ऊपर गिर गई. मलबे के नीचे दब गए. दबे होने के चलते चार मासूमों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक अन्य छात्रा भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि सरपंच सचिव पर मुकदमा दायर होना चाहिए.
मौके पर पहुंचे सांसद-विधायक
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थान विधायक, सांसद समेत पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर पहुंचे. इस पूरे मामले पर जांच की बात कही, लेकिन सांसद ने बयान देते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिन पर मुकदमा तैयार करने की मार्ग में करूंगा और होना भी चाहिए. सभी बच्चे सनऋषि पब्लिक स्कूल के छात्र थे. घटना के बाद सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल रवाना कर दिया गया था.
इन बच्चों की हुई मौत
हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें अंशिका (5) पिता सुरेंद्र गुप्ता, मान्या (7) पिता वीरेंद्र गुप्ता, सिद्धार्थ (5) पिता वीरेंद्र गुप्ता और अनुज पिता इंद्रपाल प्रजापति की मौत हो हुई है. इसके अलावा रक्षा (7) पिता सुरेंद्र गुप्ता और महिला रानी पति इंद्रपाल प्रजापति को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. विधायक नरेंद्र प्रजापति ने बताया कि दीवार की हालत जर्जर थी. दो नामदेव भाइयों की ये दीवार थी. उनके बीच विवाद था कि इसे कौन हटाएगा. स्कूल संचालक और पेरेंट्स इसे गिराने का कह चुके थे. शनिवार को बारिश की वजह से दीवार ढह गई. दीवार जिनकी है, उन पर कानूनी कार्रवाई होगी.
CM ने की 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा
हादसे को लेकर CM डॉ मोहन यादव ने लिखा- आज रीवा में दीवार गिरने से चार बच्चों की मृत्यु की खबर अत्यंत ही दुखद है. ग्राम गढ़ में निजी विद्यालय के समीप दीवार गिरने से 5 से 8 साल तक आयु के मासूम असमय काल के गाल में समा गए. ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.