Uday Pratap Singh News: मध्य प्रदेश में निजी स्कूल संचालकों द्वारा बढ़ाई गई फीस पर पहली बार स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने नरसिंहपुर में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि साल में एक बार 10% से ज्यादा कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता है. अगर किसी भी प्रकार की शिकायत स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मिलती है, तो इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जहां निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस को स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों को वापस किया जा रहा है. हाल ही में जबलपुर में कई निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई करोड़ों रुपए की फीस वापस की जा रही है. जबलपुर कलेक्टर द्वारा की गई कार्रवाई में पाया गया कि स्कूल संचालकों ने गलत तरीके से फीस बढ़ाई थी. अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही स्कूल संचालकों द्वारा की जाती है, तो इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP Politics: विजयपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, चुनाव में जीत के लिए इस रणनीति पर खास फोकस


संचालकों की हड़ताल पर क्या बोले शिक्षा मंत्री?
वहीं, नर्मदापुरम में निजी स्कूल संचालकों की हड़ताल को लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप आज कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के कार्यक्रम में नर्मदापुरम पहुंचे. जहां उन्होंने निजी स्कूल संचालकों की प्रस्तावित हड़ताल की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि यदि निजी स्कूल संचालक हड़ताल करते हैं तो परिणाम ठीक नहीं होंगे. स्कूली शिक्षा मंत्री हड़ताल के विरोध में हैं. 


बता दें कि नर्मदापुरम जिले सहित प्रदेश के अन्य कई जिलों में निजी स्कूल संचालक फीस रेग्युलेटिंग एक्ट के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल कल सोमवार से करने जा रहे हैं. जिसमें सभी निजी स्कूलों को बंद रखा जाएगा, लेकिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप ने होने जा रही हड़ताल की कड़ी निंदा की है और कहा है कि देश की व्यवस्था का सबसे जिम्मेदार व्यक्ति स्कूल संचालक होता है. यदि स्कूल संचालक हड़ताल पर जाने का गैर जिम्मेदार निर्णय करेगा तो इसके परिणाम भी ठीक नहीं होंगे. यह बात उन्होंने नर्मदापुरम में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह में कही. अब देखने वाली बात यह है कि स्कूली शिक्षा मंत्री के इस बड़े बयान के बाद कल सोमवार से निजी स्कूल संचालक हड़ताल करते हैं या फिर हड़ताल को स्थगित करते हैं.


रिपोर्ट: दिनेश विश्वकर्मा (नरसिंहपुर)/अभिषेक गौर (नर्मदापुरम)