नई दिल्ली: देश के करोड़ों कर्मचारियों के पीएफ अकउंट में केन्द्र सरकार ने ब्याज डालना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ (EPFO) सेविंग पर सरकार 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. ऐसे ने अगर आपके पीएफ खाते में ब्याज का पैसा नहीं आया है तो आप इसे घर बैठ कर देख सकते हैं. जानिए कैसे....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परंपरा के नाम पर खेला जा रहा 'मौत का खेल', लोगों के ऊपर से निकलती हैं गायें
 
आपको बता दें कि PF बैलेंस चार तरीकों से चेक किया जा सकता है.  इसमें मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें बैलेंस, SMS के जरिए इस तरह चेक करें बैलेंस, EPFO की वेबसाइट के जरिए, उमंग ऐप के जरिए.  ऐसे में कई बार टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देने पर अगर नहीं लगता तो आप दूसरे विकल्प को चुनकर आसानी से अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं.


एसएमएस के जरिए सेंकड में जानिए बैलेंस
ध्यान रहे कि इसके लिए जरूरी है कि आपका UAN नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड हो. आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर मैसेज भेजना होगा. यह सर्विस अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी समेत 10 अलग अलग भाषाओं को सपोर्ट करती है. इसलिए आप अपनी भाषा में मैसेज कर सकते है.


Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर पूजा करते समय पूजन सामग्री की थाली में जरूर रखें ये चीजें, जानें शुभ मुहुर्त और मंत्र


सबसे आसान मिस्ड कॉल करिए
मिस्ड कॉल से अपने खाते का बैलेंस जानने के लिए आपकों रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल कर दें. यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है. इस नंबर पर मि कॉल करने के बाद आपका बैलेंस आ जाएगा.


WATCH LIVE TV