Trending Photos
करतार सिंह राजपूत/मुरैना: शहर में आयोजित कृषि मेले में कृषि क्षेत्र से जुड़े कई तरह के स्टॉल लगते हैं, लेकिन इस समय दो भैंसे आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन दोनों भैंसों की कीमत दस-दस करोड़ बताई जा रही है. इन भैंसों की खास बात ये है कि इन भैंसों से मालिक को हर महीने करीब 7 लाख की कमाई होती है. भैंसा मालिक इसके लिए उनका खास ध्यान रखते हैं. रोजाना का हिसाब देखें तो एक भैंसे पर करीब 7000 रुपए तक का खर्च आता है. दोनों भैंसों को खास तौर पर हरियाणा से लाया गया है. इतना ही नहीं अपने भैंसों के कारण मालिक को पदम श्री अवार्ड भी मिल चुका है.
पूरे मेले में भैंसे चर्चा का विषय बने हुए हैं. अपने खानपान के हिसाब से इन भैंसों का शरीर देखते ही बनता है.बताया जा रहा है कि एक भैंसे का वजन करीब 17 क्विंटल है. एक का नाम युवराज रखा गया है. इसकी उम्र 12 साल है और एक भैंसे का नाम गोलू है. इसकी उम्र साढ़े चार साल है. इन भैंसों के खानपान का खास ध्यान रखा जाता है. इन भैंसों की डाइट देखें तो ये इन्हें रोजाना 10 किलो दूध , घी, सलाद, तेल, काजू, किशमिश, बादाम सहित पशु आहार दिया जाता है.
युवराज और गोलू को देखने के लिए दूर दूर से किसान और अन्य लोग पहुंचे. इतना ही नहीं लोगों ने भैंसे के सेल्फी भी लीं.कृषि मेले में देश के कई राज्यों से कृषि विशेषज्ञ सहित हजारों लोग आए हुए हैं. यहां कई तरह के कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनियों ने स्टॉल लगाए हुए हैं. लेकिन मेले में सबसे ज्यादा भीड़ गोलू और युवराज को देखने के लिए लगी है. पानीपत जिले के नरेन्दर पुनिया के मुर्रा प्रजाति के भैंसें लोगों को खूब भा रहे हैं. मालिक नवीन पुनिया ने बताया कि हाल ही में एक आदमी ने उन्हें इनके लिए 10-10 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी, लेकिन मैंने मना कर दिया. नवीन का दावा है कि इस किस्म के भैंस देश में सिर्फ 5-6 ही हैं. इस तरह की किस्म देखने को नहीं मिल रही है.