MP News: रतलाम में जनसुनवाई में लगातार अलग-अलग हड़कंप वाले तो कभी अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं. इस बार जन सुनवाई में एक किसान भी अनूठा आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंच गया. दअरसल किसान ने दुबई में बुर्ज खलीफा और एक हिन्दु मंदिर पर तिरंगा फैहराने की मांग की है. किसान समरथ पाटीदार तितरी के रहने वाले हैं. आज जन सुनवाई में किसान समरथ पाटीदार एक आवेदन लेकर कलेक्टर राजेश बाथम से मिले. अपनी मांग रखी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान समरथ पाटीदार 17 जनवरी को दुबई और आबुधाबी यात्रा पर जा रहे हैं. किसान समरथ पाटीदार की मांग कलेक्टर से यह थी कि भारत सरकार और विदेशी दूतावास से संपर्क कर उन्हें दुबई में बुर्ज खलिफा और दुबई में बने हिंदू मंदिर पर तिरंगा फहराने की अनुमति दी जाए. फिलहाल किसान समरथ ने बताया कि उन्हें कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिला है लेकिन वह दुबई तिरंगा लेकर जाएंगे और फहराएंगे.


बुर्ज खलीफा के बारे में
बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. बुर्ज खलीफा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शहर दुबई में डाउनटाउन में दुबई मॉल के पास में स्थित है. बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर (2,716.5 फीट) है. यह तीन मानदंडों के आधार पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. वास्तुशिल्प शीर्ष की ऊंचाई, सबसे ऊंची मंजिल की ऊंचाई और शिखर की ऊंचाई. बुर्ज खलीफा का निर्माण 6 जनवरी 2004 को शुरू हुआ और 1 अक्टूबर 2009 को पूरा हुआ. इसे 4 जनवरी 2010 को जनता के लिए खोल दिया गया. 


दुबई हिंदू मंदिर
दुबई के हिंदू मंदिर का उद्घाटन साल 2022 में ही हुआ है. इस मंदिर के उद्घाटन समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. यह दुबई में पहला सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है. इस मंदिर में 16 देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं. 7 हजार वर्ग फीट बना बना यह मंदिर बहुत विशाल है. यह मंदिर जेबेल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में स्थित है. खास बात यह है कि मंदिर में चर्च, गुरुदारा सहित कई धार्मिक स्थल हैं.