viral funny jokes: आपको हंसाने के लिए रोजाना की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (viral jokes) लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
Trending Photos
Viral Jokes: हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही इससे हमारा रक्त संचार भी संतुलित रहता है. हंसने के लिए सबसे बड़ी बात है कि हमारे पास हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए. क्योंकि बिना वजह का कोई भी व्यक्ति हंस नहीं सकता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोजाना की तरह आज भी आपके सामने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं. जिसे पढ़ने के बाद आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.
1. टीचर- बताओ बंदर को अंग्रेजी में क्या
बोलते हैं?
संता- monkey
टीचर- ये तुमने किताब से देखकर बोला
है ना?
संता- नहीं सर मैं तो आपको देखकर बोला
2. पति- तुमने ऐसा क्या मुझमें देखा कि,
तुम शादी के लिए तैयार हो गई थी
पत्नी- जी, मैंने आपको बालकनी में एक-दो
बार कपड़े धोते और बर्तन मांजते हुए देखा था.
3. प्रतियोगिता में शर्त लगी थी कि खुशी को
तीन शब्दों में लिखों..
सब एक दूसरे को देखने लगे उतने में ही मैने
लिख डाला- 'पत्नी मायके गई'
आप लोग विश्वास नहीं करेंगे आयोजक ने
मुझे स्टेज पर लेकर गया और खूब मान-सम्मान
किया इतना ही नहीं मुझे बैंड बाजे के साथ घर
पर छोड़ गए.
आज सुबह से पत्नी मेरी बैंड बजा रही है.
4. बॉस- संता 10 साल से तुम मेरे लिए कॉफी
ला रहे हो, आज तक तुम बिना एक बूंद भी नीचे
गिराए इन सीढ़ीयों पर बैलेंस बना लेते
हो हमे नाज है तुम पर..
संता- सर सीढ़ीयों पर चढ़ने से पहले कॉफी का
एक बड़ा घूंट लेता हूं, जैसे ही वापस आता हूं,
उसे वापस कप में छोड़ देता हूं
बॉस- दे चप्पल दे चप्पल.
5. टीचर- संता बता गंगा नदी कहां बहती है?
संता- जमीन पर बहती है.
टीचर- नक्शे में बता कहां बहती है
संता- सर नक्शे में नहीं बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा.
आज का हास्य व्यंग- बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति को आगे वाली की बात भले ही सुनाई नहीं देती है लेकिन हां हां जरूर करते हैं.
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, स्थान, नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)