Funny Jokes in Hindi: विशेषज्ञों की मानें तो हंसना मानसिक सेहत के लिए काफी अच्छा है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे...
Trending Photos
Jokes in Hindi: हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है. विशेषज्ञों की मानें तो यदि आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं, तो कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. लेकिन आज कल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हम खुद को इतना व्यस्त कर लिए हैं कि अक्सर मानसिक तनाव जैसी समस्याएं से परेशान रहते हैं. मानसिक तनाव को दूर करने के लिए सबसे अच्छी दवा है हंसी, जिससे इसको दूर किया जा सकता है. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते हैरान हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...
1. सास- बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है, उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना.
वैसे, तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू- कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं...
2. पत्नी- मैं दो घंटे के लिए बाजार जा रही हूं, तुम्हें कुछ मंगवाना है क्या?
पति- नहीं, मेरे लिए इतना ही काफी है.
3. टीचर- चंदू पत्नी किसे कहते हैं?
संता- मास्टर जी जिसके घूरने भर से लौकी की सब्जी से पनीर का स्वाद आने लगे,उसे ही पत्नी कहते हैं.
4. पति- ये सब्जी कैसी बनाई है? न नमक है, न मिर्च और न कोई स्वाद.
काम में तुम्हारा मन नहीं लगता, हर वक्त मोबाइल में लगी रहती हो.
पत्नी घूरते हुए बोली- पहले खुद की आखों के सामने से मोबाइल हटाओ,
बहुत देर से देख रही हूं पानी में डुबा डुबा कर रोटी खा रहे हो.
5. सास, दूल्हे से- ये सारे बाराती इतनी खुशी से पागलों की तरह क्यों नाच रहे हैं?
दूल्हा- क्योंकि मैंने उनको बोला है दहेज के पैसे से सबका पुराना उधार चुका दूंगा.
6. पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे.
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है.
पत्नी-क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''...
तब से वाकई में पति की नींद गायब है...
(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)