बकरी चराने गए युवक पर भालू का हमला, हिम्मत से लिया काम, इस तरकीब ने बचाई जान
बड़वानी के वन परिक्षेत्र बोकराटा इलाके में बकरी चराने गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया. युवक ने हिम्मत से काम लिया और अपनी जान बचा ली.
बड़वानी: कहते हैं न कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बड़वानी से जहां युवक ने हिम्मत से काम लिया और अपनी कोशिश से ही मादा भालू के हमले से खुद को बचा लिया. बड़वानी के वन परिक्षेत्र बोकराटा इलाके में युवक बकरी चराने गया था. इसी दौरान जाड़ियों में छुपी मादा भालू ने उसपर हमला कर दिया था.
मामला शनिवार दोपहर का है. ग्राम पंचायत पिपरकुंड के वन गांव का युवक इकला पिता गटा बकरियां चराने जंगल में गया था. इसी दौरान झाड़ियों में छिपे छुपी मादा भालू ने हमला कर दिया. युवक जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ने लगा, लेकिन भालू ने पैर पकड़ लिया और पैर का मांस नोंच लिया. इस दौरान युवक ने पेड़ की टहनियों से वार कर भालू से अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें: फिर शुरू होगी फिजिकल हियरिंग, हाईकोर्ट ने सभी बेंच के लिए जारी किए आदेश
घायल युवक ने बताया कि मादा और नर भालू अपने दो बच्चों के साथ झाड़ियों में बैठे थे, जो कि अचानक हमला करने के लिए मेरे पीछे आने लगे और हमला कर दिया. युवक को सबसे पहले पाटी सरकारी अस्पताल लाया गया वहां से उसे बड़वानी रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायल युवक का बड़वानी अस्पताल में उपचार जारी है.
WATCH LIVE TV