Gold Silver Price Today: आज 19 अप्रैल 2023, दिन बुधवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar Bhav) में मंदी देखने को मिली. BankBazar.Com के अनुसार, सोने के भाव (Gold Price Today) 110 रुपये तक टूट गए हैं. वहीं चांदी के दाम (Silver Price Today) भी 1100 रुपये कम हो गए हैं. जानें आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर, भोपाल (Indore) समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur) का लेटेस्ट रेट (Latest Rate) क्या हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना के दाम गिरे (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड (Sone Ki Keemat) कल के नुकाबले, 110 रुपये सस्ता बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव


Ghadi Ka Vastu: नहीं मालूम है घड़ी लगाने की सही दिशा? इन टिप्स से बदल जाएगा समय


24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,951 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  47,608 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,510 रुपये


22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,668 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,344 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,680 रुपये


Vastu Tips: अपनाएं वास्तु के ये 4 सबसे सरल उपाय, सुख-समृद्धि के साथ बढ़ेगा धन


चांदी के दाम घिरे (Silver Price Down)
चांदी के रेट (Chandi Ke Dam Gire) की बात करें तो ये भी कल के मुकाबले आज 1100 रुपये तक सस्ती हो गई है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.


- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 80.5 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 80,500 रुपये है


Mens Health: रात में पुरुषों को खाना चाहिए ये 8 बीज, 7 दिन में दिखता है कमाल


बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.