Gold Silver Price Today: आज 6 जून 2023, दिन मंगलवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में सोने के भाव में ब्रेक लगा हुआ है. सोने के दाम (Sone Ki Keemat) में कोई बदलाव नहीं आया. वहीं चांदी की कीमतें (Chandi Ki Keemat) थोड़ा कम हुई हैं. bankbazar.com के अनुसार, जानें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 10 ग्राम गहने का लेटेस्ट रेट क्या हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना के दाम (Gold Price)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर (Indore Bhooal Raipur) की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड कल के दाम पर ही बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव


24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,894 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  47,152 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,940 रुपये


22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,613 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,904 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,130 रुपये


ये भी पढ़ें: जानें Vitamin B12 की कमी के 10 लक्षण, 5 उपाय से कर पाएंगे इन समस्याओं का इलाज


चांदी के दाम (Silver Price)
चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो ये एक दिन स्थिर रहने के बाद आज मंदी की ओर गई है. आज बाजार में चांदी स्थिर रहकर कल के दाम पर ही बिकेगी. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.


- 1 ग्राम चांदी की कीमत 77.7 रुपये है
- 1 किलो चांदी की कीमत 77,700 रुपये है


कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (How To Fix Gold Silver Price)
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.


Veg Protein Food: अंडा भी नहीं खाते तो जमकर खाएं ये 5 चीजें, नहीं होगी कोई परेशानी


बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.


Wildlife Video: क्रिश की तरह उड़ा हिरण! लोग बोले- ये छलांग नहीं उड़ान है