MP में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, नगरीय निकायों में होगी भर्तियां
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1362104

MP में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, नगरीय निकायों में होगी भर्तियां

मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है, नगरीय प्रशासन विभाग ने निकायों में खाली पड़े सभी पदों को भरने के निर्देश जारी किए हैं, 30 नवंबर तक इन पदों पर भर्तियां होनी है, जिसके निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. 

MP में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, नगरीय निकायों में होगी भर्तियां

आकाश द्विवेदी/भोपाल। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है, क्योंकि 30 नवंबर तक प्रदेश के नगरीय निकायों में भर्तियां होनी हैं, जिसके निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि नगर पालिका संविदा सेवा नियम-2021 के अनुसार 30 नवंबर तक संविदा नियुक्तियां की जाए, ताकि नगरीय निकायों में सभी काम सुचारू रूप से संचालित हो सके. 

इन पदों पर होगी नियुक्तियां 
नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के निकायों में ऑफिस असिस्टेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छता सहायक पद, जूनियर इंजीनियर, अकाउंट एक्सपर्ट, फायर बिग्रेड मैनेजर के पदों पर जल्द नियुक्ति करने के आदेश दिए हैं. इन सभी पदों पर भर्तियां संविदा के तहत की जाएगी. 

जानिए पूरी प्रक्रिया 
नगरीय निकायों में सुचारु काम के लिए 6 माह से खाली नियमित पद भरे जाएंगे. नगरीय प्रशासन विभाग के मुताबिक 28 सितंबर तक जरूरी पदों का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि 18 अक्टूबर तक संविदा पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं और बाद में 30 नवंबर तक इन सभी पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बता दें कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में कई पद खाली पड़े हुए हैं. 

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुताबिक संविदा नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया का पालन करें, क्योंकि पिछले 6 महीने से नगरीय निकायों में जो नियमित पद खाली है उनमें राज्य शासन और सार्वजनिक उपक्रम से सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की जा सकती है. इसके अलावा सीधी भर्ती की प्रक्रिया भी अपनाई जानी है. ऐसे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा अपने अपने-अपने शहर के स्थानीय निकायों में होने वाले इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पिछले 6 महीने से कई पद खाली पड़े हुए हैं, ऐसे में नगरीय निकायों में काम सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. 

Trending news