ग्वालियरः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भला कौन नहीं जानता, लेकिन हम आपको मध्य प्रदेश में रहने वाले केजरीवाल से मिलवाते हैं, आप सोच रहे होंगे कि भला केजरीवाल मध्य प्रदेश में कैसे पहुंच गए. दरअसल, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले गौरव गुप्ता अपनी एक विशेष पहचान के चलते चर्चा में बने हुए हैं. गौरव गुप्ता ग्वालियर में मोती महल स्थित बेजाताल की सड़क किनारे चाट पापड़ी की छोटी सी दुकान लगाते हैं. लेकिन उनकी खासियत यह है कि वह बिल्कुल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरह दिखते हैं. जैसे ही आपकी नजर उन पर पड़ेगी तो एक पल के लिए आप धोखा खा जाएंगे और आपको लगेगा यह तो अरविंद केजरीवाल है. क्योंकि गौरव गुप्ता का चेहरा काफी हद तक अरविंद केजरीवाल से मिलता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केजरीवाल के नाम से पुकारते हैं लोग 
खास बात यह है कि गौरव गुप्ता का पहनावा भी बिल्कुल अरविंद केजरीवाल जैसा है. गौरव अरविंद केजरीवाल की तरह सादे कपड़े पहनते और उन्ही की तरह चश्मा लगाते हैं. जिससे वह बिल्कुल दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरह दिखने लगते हैं. यही वजह है कि अब जो लोग इनकी चाट खाने के लिए आते हैं तो भाई उन्हें केजरीवाल के नाम से पुकारते हैं. जैसे ही गौरव गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वह अचानक चर्चा में आ गए. 


गौरव गुप्ता केजरीवाल के काम से इतना प्रभावित है कि उनकी इच्छा केजरीवाल से मिलने की है. हालांकि अभी तक वह केजरीवाल से नहीं मिले हैं लेकिन गौरव का कहना है कि वह जल्द ही केजरीवाल से मिलना चाहेंगे. 


बढ़ गई चाट की बिक्री 
गौरव गुप्ता लंबे समय से चाट का ठेला लगा रहे हैं, लेकिन सीएम केजरीवाल की तरह दिखने के चलते अब सौरभ गुप्ता अरविंद केजरीवाल के नाम से प्रसिद्ध होते जा रहे हैं,  जैसे-जैसे उनकी प्रसिद्धि बढ़ रही है वैसे वैसे ही उनकी चाट भी प्रसिद्ध होती जा रही है. अब उनकी चाट की बिक्री भी बढ़ गई है. सौरभ गुप्ता लगभग 12 साल से यहां चाट का ठेला लगा रहे हैं और उनकी चाट इतनी मशहूर है कि जब कोई यहां से गुजरता है तो इनके ठेले पर चाट जरूर खाता है. चाट का ठेला लगाने वाले सौरव गुप्ता पापड़ी चाट, मीठा समोसा, पालक पापड़ी, दही बड़े, कटोरी चाट, गुलाब जामुन, सहित कई प्रकार के जायके अपने ग्राहकों को परोसते है. 


दुकान पर आने वाले लोग करते हैं हंसी मजाक 
गौरव गुप्ता कहते हैं कि उनकी दुकान पर आने वाले लोग केजरीवाल की तरह दिखने के चलते उनसे बहुत हंसी मजाक भी करते हैं. कई लोग तो यहां तक कहते हैं कि अब सर्दियां आने वाली है, इसलिए आप भी केजरीवाल की तरह मफलर लगाना शुरू कर दीजिए. तो कई लोगों ने उन्हें टोपी लगाने की सलाह दी, जब उन्होंने टोपी लगाई तो वह बिल्कुल केजरीवाल की तरह दिखते हैं. गौरव कहते है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह केजरीवाल के चलते इतने फेमस हो जाएंगे. 


ये भी पढ़ेंः MP उपचुनाव में 2015 दोहराने की तैयारी में कांग्रेस, पायलट करेंगे प्रचार, लेकिन दूर क्यों हैं महाराज?


WATCH LIVE TV