Harda Blast Case update: मध्य प्रदेश स्थित हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मध्यप्रदेश छोड़ने का प्लान बना रहे थे.
Trending Photos
Harda Blast Case update: मध्य प्रदेश स्थित हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल है. जानकारी के मुताबिक राजेश अग्रवाल को राजगढ़ जिले से अरेस्ट किया गया है. जो कार में सवार होकर दिल्ली फरार होने की फिराक में था.
पुलिस ने क्या बताया
वहीं पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हरदा में हुई घटना के दो आरोपियों सोमेश अग्रवाल और राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 304, 308, 34 आईपीसी व धारा 3 विस्फोटक अधिनियम 1908 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मध्यप्रदेश छोड़ने के फिराक में थे
बता दें कि अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालक राजेश अग्रवाल को राजगढ़ के सारंगपुर से अरेस्ट किया है. मुख्य दोनों ही आरोपी हादसे का बाद फरार हो गए थे. राजेश और सोमेश मध्यप्रदेश छोड़ दिल्ली भागने की कोशिश कर रहे थे. वहीं अब कागजी कार्रवाई के लिए पुलिस आरोपियों हरदा ले गई है.
11 लोगों की हुई मौत
बता दें कि खबर लिखे जाने तक मध्यप्रदेश के हरदा जिले के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार भीषण धमाके ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस धमाके में अब तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. कई गंभीर लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं 175 से ज्यादा लोग घायल है.
कांग्रेस ने कहा ये संकट का समय है
वहीं हरदा मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि सैकड़ों की तादाद में लोग हताहत हुए हैं. संवेदनाएं परिवार के साथ है, संकट का समय है. दोषी कौन है? किसको इसके लिए जिम्मेदार ठहराए ये अलग कहानी है. इसमें नकारात्मक का विचार देना इस वक्त जरूरी नहीं है. इस वक्त जरूरी है कि हम सब मिलकर उन परिवारजनों का सहयोग करें. घटना को लेकर सरकार अधिकारी कर्मचारी तंत्र मिलकर जितनी राहत दे सके उस पर कम करें.