viral wedding card-भारत में सर्दियों के मौसम के साथ शादी-ब्याह का भी सीजन चल रहा है. इस शादियों के सीजन में इससे जुड़े वीडियो और फोटो की बाढ़ सी आ गई है. फिलहाल एक हरियाणवी परिवार ने शादी का अनोखा कार्ड छपवाया जो जमकर वायरल हो रहा है. यह शादी का कार्ड लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह शादी का कार्ड परिवार ने ठेठ हरियाणवी भाषा में छपवाया, जिसे पढ़कर कुछ लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया तो कुछ की हंसी छूट गई. 


हरियाणवी में छपा कार्ड
इस शादी के कार्ड को सोनीपत के एक परिवार ने छपवाया था. हालांकि जिस परिवार ने इस कार्ड को छपवाया था, उनके यहां शादी खत्म हो चुकी है. लेकिन यह कार्ड सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. इस शादी के कार्ड को पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. शादी की रस्मों की जानकारी कार्ड पर कुछ इस तरह छपवाई गई थी. शादी का ब्याोरा की जगह- 'ब्याह का हाल-चाल' लिखा, लेडीज संगीत की जगह लिखा गया- 'लुगाई नाचण का टैम - 8 बजे सांझ नै'. आगे खाने का समय-'रोटी खावण का टैम' 12 बजे दुफारे नै, लिखा गया. बारात का समय-'घौड़ी पै बैठण का टैम' 5 बजे सांझ नै, लिखा गया. 


न्यौता भी खास
कार्ड में सबसे ऊपर मेहमानों को न्योता भी हरियाणवी तरीके से दिया गया, कार्ड पर ठेठ हरियाणवी में कुछ पंक्तियां लिखी गई. जिसमें लिखा गया-ड़े चाव तै न्यौदा देरे, सब काम छोडकै आणा होग्या, बख्त लिकडज्या, बाट खडी रहज्या सिर पै कसूता उल्हाणा होग्या. मतलब ये कि शादी का न्यौता दे रह हैं, सारे कामों को छोड़कर आना पड़ेगा. शादी के लिए समय निकाल लीजिए, हम आपके स्वागत के लिए गेट पर खड़े मिलेंगे.



वायरल हुआ कार्ड
यह कार्ड हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर नाजिया खान नाम की यूजर द्वारा शेयर किया गया.  उनकी पोस्ट को लाखों लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है, वहीं कुछ लोगों ने कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी. कुछ लोगों ने कहा कि आजकल इस तरह के कार्ड नॉर्मल हो गए हैं. तो कुछ लोगों ने हरियाणवी में ही कमेंट्स कर मजे लिए.