आज हम आपको हस्त रेखाओं के बारे में ऐसी जानकारी बता रहे हैं, जिससे आपके भविष्य के बारे में नौकरी, विवाह से संबंधित महत्वपुर्ण घटनाओं के बारे में पता चलेगा. आइए हस्त रेखाओं से जानते हैं, कैसा होगा आपका जीवनसाथी और किस घर में होगी शादी ?
Trending Photos
शुभम शांडिल्य/नई दिल्ली (hast rekha sashtra) हम ज्योतिष शास्त्र में जन्म समय के हिसाब से ग्रह नक्षत्रों के अनुसार अपने भविष्य के बारे में पता लगाते हैं. उसी तरह आज हम बात कर रहे हैं, हस्त रेखा शास्त्र की जहां आज हम आपको हाथ की रेखाओं के माध्यम से बताने जा रहे हैं, कि आपके हाथ में स्थित रेखाएं आपके भविष्य के बारे में क्या कहती है. आइए जानते हैं आपके हाथ की कौन-कौन सी रेखाएं आपके के लिए भाग्यशाली है.
हथेली पर हो ये निशान तो मिलती है सुंदर पत्नियां
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के दाहिनी हथेली के शुक्र पर्वत पर मछली जैसा निशान बना हो, उनकी शादी बहुत उच्च खानदान में होती है. ऐसे लोगों की पत्नियां उन्हें बहुत प्यार करती हैं. इतना ही नहीं इन लोगों का शादी के बाद किस्मत इस तरह पलट जाती है कि समाज में इनका कद कॉफी बड़ा हो जाता है. जिनकी विवाह रेखा जितनी स्पष्ट दिखती है, उन्हें उतनी ही सुदंर और आज्ञाकारी जीवन संगिनी मिलती है.
ये महिलाएं जीवन भर रहती हैं सुखी
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी महिला या लड़की के हाथ में भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकली हो, तो इन लड़कीयों की किसी बड़े अधिकारी या बिजनेस मैन से शादी होती है. जिस महिला या लड़की के दोनों हथेलियों को सटाने पर चंद्रमा जैसी आकृति बनती है, तो इन लड़कियों की शादी सुंदर और आकर्षक लड़के से होती है. इनका जीवन हमेशा सुखमय होता है.
हाथ में है ये रेखा तो लग सकता है सरकारी जॉब
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि आपकी भाग्य रेखा सीधी और स्पष्ट है तो आप अपने जीवन में बहुत ऊंचाईयों पर जाते हैं. समाज में इन लोगों का कॉफी वर्चस्व रहता है. हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार यदि जिनके हथेली पर सूर्य पर्वत स्पष्ट है तो ऐसे व्यक्ति का समाज में जीवन भर मान-सम्मान बढ़ता रहता है. जिस व्यक्ति का सूर्य पर्वत उभरा होता है और सूर्य पर्वत से सीधी रेखा निकलती है. ऐसे लोग को सरकारी नौकरी में ऊंचे पद मिलने की ज्यादा उम्मीद होती है. हथेली में अगर गुरु पर्वत उभरा हुआ होता है और भाग्यरेखा से निकली हुई कोई लकीर इसकी तरफ जाती है तो ऐसे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. इन लोगों को सिविल सर्विस जैसी नौकरी आसानी से मिल जाती है.
ये भी पढेंः शरीर के इस अंग पर तिल वाले होते हैं भाग्यवान, जानिए तिल का महत्व
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के हाथ में मस्तिष्क रेखाएं जितनी स्पष्ट होती है. वे व्यक्ति उतने ही ज्यादा बुद्धिमान प्रवृत्ति के होते हैं. जिनकी मस्तिष्क रेखा सीधी न जाकर नीचे की तरफ यानी चंद्र पर्वत की तरफ बढ़ती है ऐसे लोगों को कलाकारी, कवि लिखना, साहित्य लिखना, चित्रकारी अथवा मूर्तिकारी में ज्यादा रूचि होती है.
ये भी पढेंः हनुमान जयंती के दिन बन रहा ऐसा संयोग, इस उपाय को करने से बदल जाएगी किस्मत
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के दाहिनी हथेली पर तराजू का निशान बना होता है, ऐसे लोग बहुत खुशनसीब होते हैं. ये लोग कोई बड़ा बिजनेस या न्याय विभाग में ऊंचे पद को पाते हैं. ये लोग कॉफी आकर्षक छवि के होते हैं, जिसकी वजह से इनकी जीवनसाथी इन्हें बहुत प्यार करते हैं.
ये भी पढेंः हनुमान जयंती पर भूलकर भी न करें ये गलती, जानिए पूजा विधि व शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE MEDIA इसकी पुष्टि नहीं करता है.
WATCH LIVE TV