Amit Shah in Jai Vilas Palace:गृह मंत्री अमित शाह मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ एक घंटे से अधिक समय जय विलास पैलेस में रहे.
Trending Photos
ग्वालियर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के महल जय विलास पैलेस (Jai Vilas Palace) पहुंचे.यहां उनका पारंपरिक राजशाही अंदाज में स्वागत किया गया.लगभग 1 घंटे से अधिक समय गृह मंत्री अमित शाह जय विलास पैलेस में रहे.
जय विलास पैलेस में इस दौरान उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar), मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई दिग्गज नेता के साथ रहे.
ग्वालियर में बोले अमित शाह- राजमाता विजयाराजे सिंधिया को बीजेपी कभी नहीं भूल सकती!
शाही पकवान परोसे गए
बता दें कि आज मंत्री अमित शाह का खूब स्वागत सत्कार हुआ. यहां उनका स्वागत पूरे शाही अंदाज में किया गया.इस दौरान महल में विशेष इंतजाम भी किए गए थे.उन्हें रानी महल में शाही पकवान परोसे गए. मराठी ढोल पर कलाकारों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिया. अमित शाह ने महल परिसर में मराठाओं की तलबारबाज़ी का जौहर भी देखा. साथ ही उन्होंने मराठा गैलरी का शुभारंभ भी किया.
आज मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah आज मध्य प्रदेश के दौरे में हैं. आज उन्होंने भोपाल में MBBS की किताबों का हिंदी में विमोचन किया है. विषयों के बुक कवर के फर्स्ट लुक भी सामने आए. वहीं उन्होंने आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का भी शिलान्यास किया है.
इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, "आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री AmitShah जी ने शिलान्यास किया और ग्वालियर-चम्बल संभाग के विकास की नींव रखी."
ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल का शिलान्यास कर ग्वालियर चंबल संभाग को प्रगति की नई उड़ान देने पधार रहे केंद्रीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी का आत्मीय अभिनंदन! #नए_ग्वालियर_का_नया_हवाईअड्डा#राजमाता_विजयाराजे_सिंधिया_टर्मिनल#AmitShahinGwalior pic.twitter.com/uS9oeKOjf3
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 16, 2022