Chipkali ko Bhagane Ke Ghareloo Upay: छिपकली से हो गए हैं परेशान, छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1383599

Chipkali ko Bhagane Ke Ghareloo Upay: छिपकली से हो गए हैं परेशान, छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Home Remedies to Get Rid of Lizard:अगर आप अपने घर में छिपकली से परेशान हैं तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिससे आपको छुटकारा ना सकता.

Chipkali ko Bhagane Ke Ghareloo Upay:

Chipkali ko Bhagane Ke Ghareloo Upay: घर में कई बार छोटे-छोटे जानवर बहुत ज्यादा परेशान करते हैं.इनमें से एक छिपकली है. खासकर शहरों में लोगों को घर में रहने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो चलिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिनको अगर आप आजमाते हैं तो कुछ ही दिनों में आपके घर से छिपकली पूरी तरह से गायब हो जाएंगी और इस परेशानी से आपको राहत मिल जाएगी.

अंडे के छिलके 
घर से छिपकली को भगाने के लिए अंडे के छिलके बहुत ही ज्यादा लाभकारी हो सकते हैं.माना जाता है कि छिपकली अंडे के छिलकों से दूर भाग जाती है.इसलिए आप घर में जहां पर ज्यादा छिपकली हो वहां पर आप अंडे के छिलकों रख दीजिए. बता दें कि ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके घर से छिपकली पूरी तरह से गायब हो जाएगी.

पेपर स्प्रे 
घर के छिपकलियों को भगाने के लिए पेपर स्प्रे भी कारगर साबित हो सकता है. बस आपको जहां भी छिपकली दिखे वहां पर आपको पेपर स्प्रे से उन पर स्प्रे करना है. बता दें कि पेपर स्प्रे से छिपकलियों को इरिटेशन होती है और इसी चलते वह घर से भाग जाती हैं. खास बात ये है कि आप घर पर भी पेपर स्प्रे बना सकते हैं. आप एक बोतल में पानी लीजिए और उसमें काली मिर्च डाल दीजिए.इस तरह घर पर स्प्रे तैयार हो जाएगा.

नेफ्थलीन की गोलियों
कपड़ों से कीड़ों को दूर रखने के लिए आपने अक्सर घर में नेफ्थलीन की गोलियों का इस्तेमाल देखा होगा.आपको बता दें कि छिपकलियों को भगाने के लिए आप नेफ्थलीन की गोलियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बस आपको घर में नेफ्थलीन की गोलियों को अलमारी के ऊपर या ऊंचाई पर बनी स्लिप पर रखना और ऐसा करने से कुछ ही दिन छिपकली इन गोलियों के संपर्क में आने घर से चली जाएगीं. 

मोर के पंख
शायद आपको ये जानकार हैरानी हो सकती है कि मोर को छिपकली को भगाने वाला जानवर कहा जाता है. इसलिए अपने घर से छिपकलियों को दूर भगाने के लिए आप मोर के पंख का उपयोग कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि मोर के पंख को देखकर छिपकलियां डर कर भाग सकती हैं.आप इस उपाय को ट्राई कर सकते हैं, शायद आपका काम हो जाए.

 

Trending news