मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, फिर ट्रेनें रद्द, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Indian Railway ने एक बार फिर मध्य प्रदेश के रूट पर कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भी कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है. अब तक 36 ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैं. हालंकि रेलवे ने पूर रिफंड देने का निर्देश जारी किया है.
Indian Railway: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है, क्योंकि भारतीय रेलवे Indian Railway ने एक बार फिर कई कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. ऐसे में त्योहारी सीजन में मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. क्योंकि रेलवे ने 6 और ट्रेनों को निरस्त किया है, जबकि दो दिन पहले भी रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त किया था. बता दें कि सितंबर अंत तक कुल 36 ट्रेनें निरस्त रहेगी. ऐसे में रेल यात्रियों की परेशानियां बढ़ना तय है.
यह ट्रेनें रहेगी निरस्त
रेलवे ने उस बार जिन ट्रेनों को निरस्त किया है, उनमें रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 सितंबर को निरस्त रहेगी
संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 सितंबर यानि आज और 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी
शालीमार-भुज एक्सप्रेस 24 सितंबर को और भुज-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 27 सिंतबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी
उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 24 सितंबर को तथा शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 25 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी
अब तक 36 ट्रेनें निरस्त हो चुकी है
बता दें कि अब तक भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ रूट पर चलने वाली कुल 36 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. ये सभी ट्रेनें प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इससे पहले विंध्याचल और राज्यरानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें पहले ही निरस्त की जा चुकी है.
पूरा किराया होगा वापस
हालांकि रेलवे ने यात्रियों का पूरा किराया वापस करने के निर्देश जारी किए है, रेलवे ने यात्रियों को शत-प्रतिशत रिफंड देने की बात कही है. हालांकि ट्रेनों के निरस्त होने की वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि यह पूरा महीना त्योहारों का महीना है, जिसमें लोगों का आना जाना खूब होता है, ऐसे में लगातार ट्रेनों का निरस्त होना परेशानियों बन सकता है.