इंदौर: कनाड़िया पुलिस ने एक ऐसे नौकर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसने अपने ही मालिक के घर मे से 6 लाख रुपए मूल्य चांदी के जेवरात सहित अन्य चीजें चोरी कर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को उदयपुर से उसकी बहन के घर से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है घटना के समय पूरा परिवार विदेश गया हुआ था. इसीका उसने फायदा उठाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश गया हुआ था परिवार
इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र की बीचोली मर्दना में रहने वाले आशीष मोदी पिछले दिनों विदेश गए हुए थे और विदेश से आने के बाद घर में रखे करीब 10 किलो चांदी के जेवर के साथ अन्य चीजें घर पर नहीं मिली, जिसकी शिकायत आशीष मोदी ने कनाड़िया थाने में की थी. पुलिस ने फरयादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की तो पता चला कि घर का नौकर मोहन कुछ दिनों से गायब है.


ये भी पढ़ें: भूपेश सरकार में धान के बाद छत्तीसगढ़ इस मामले में ने रचा कीर्तिमान
https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/chhattisgarh/chhattisgarh-new-rice-milling-record-after-paddy-in-bhupesh-sarkar-sdmp/1241263


उदयपुर में मिला आरोपी
पुलिस ने मुखबिर तंत्र के माध्यम से पता किया तो पता चला कि नौकर मोहन चोरी करने के बाद अपनी बहन के घर उदयपुर जाकर छुप गया था. इंदौर पुलिस ने उदयपुर पुलिस के साथ मिलकर मोहन को गिरफ्तार कर करीब 10 किलो चांदी के जेवर सहित अन्य चोरी की चीजें जब्त कर लिया है. आरोपी को अब कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है.


LIVE TV