शताब्दी शर्मा/इंदौर: स्वच्छता में पंच लगाने वाले इंदौर से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आ रही है. यहां ज़िला अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम तक जाने की हालत बद से बत्तर है. आलम यह है कि परिजन शव को उल्टे खाट पर ले जाने को मजबूर है. सोशाल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब सब जगह स्वच्छता में नम्बर वन आने की तमग़े की किरकिरी हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड‍िंडौरी: ड्यूटी से नदारद रहे डॉक्‍टर तो पोस्‍टमॉर्टम के ल‍िए तरसे पर‍िजन, सांप के काटने से हुई थी मौत


दरअसल पूरा मामला इंदौर के द्वारकापूरीका है. यहां रहने वाले 53 वर्षीय लीलाधर परिहार ने अपने खेत पर पहुंचा और आम के पेड़ से लटक फाँसी लगा ली. सूचना मिलने के बाद परिजन घटना स्थल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक वह मानसिक रूप से बीमार था. जिनका इलाज चल रहा था फिलहाल और कोई कारण सामने नहीं आया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


खटिया पर पीएम तक लेकर पहुंचे परिजन
इधर शव का पोस्टमार्टम करने के लिए परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो यहां इंदौर को शर्मसार करने वाले नज़ारे देखने को मिले. जिला अस्पताल के गेट से पोस्टमार्टम रूम तक चारों तरफ़ कीचड़ ही कीचड़ था. एंबुलेंस वाले ने अधिक कीचड़ होने के कारण अंदर जाने से मना कर दिया. इस लापरवाही की अंजान परिजनों को भुगतना पड़ा. बेबस लाचार परिजन ने आनन-फ़ानन में एक खटिया बुलाई फिर शव को उल्टी खटिया पर रख कर पीएम रूम तक लेकर पहुंच, तो यहां भी गेट बंद थे. काफी इंतजार करने के बाद शव का पीएम हुआ.


रतलाम पुलिस ने किया 24 घण्टे में हत्या का खुलासा, जीजा ने की थी महिला की हत्या


अधिकारियों ने लगाई फटकार
दोपहर जब वीडियों स्वास्थ्य अधिकारों तक पहुंचा तो प्रश्न सवालों पर विराम लगाने के लिए आला अधिकारी ने आनन फ़ानन ने निर्मांणधीन अस्पताल का काम करने वाली एजेंसी को फटकार लगाते हुए एग्रिमेंट निरस्त की चेतावनी तक दे डाली.