इंदौर राऊ विधानसभा सीट पर मच-मच! जहां बीजेपी 7 को करने वाली थी भूमिपूजन, जीतू पटवारी ने 6 को ही कर डाला
MP Assembly Election: इंदौर की हाइप्रोफाइल राऊ सीट फिर चर्चा में है. यहां आज एक भूमि पूजन का कार्यक्रम था जिसे भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा को करना था पर उसे एक दिन पहले ही वहां से विधायक जीतू पटवारी ने कर डाला.. पढ़िए पूरा मामला
MP Assembly Election: चुनावी माहौल में मध्य प्रदेश की हाइप्रोफाइल सीटों पर इस समय गहमागहमी तेज हो गई है. इन्हीं में से है इंदौर की राऊ सीट जहां से कई तरह की गर्मा-गर्मी की खबरें आ रही हैं. इसका एक कारण है वहां से विधायक जीतू पटवारी जो इस समय कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता बन चुके हैं. उनके तेवर कई मौको पर देखने को मिले है. ताजा मामले में हुआ ये कि उन्होंने जिस सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन 7 सितंबर को राऊ से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा को करना था, उसे एक दिन पहले खुद ही कर डाला, जिसके बाद मच-मच होने लगी.
दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले इलाके में विकास कार्यों को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. इसी चक्कर में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन होना था. इसे आज यानि 7 सितंबर को सांसद और राऊ सीट के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा करने वाले थे. उन्होंने 5 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और क्षेत्र की जनता से अपील की कि रंगवासा पंचायत एवं सिंदौड़ा पंचायत होते हुए नावदा पंचायत तक सीसी रोड के निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में आप आमंत्रित हैं. इसी के पोस्टर लगे और बात फैली कि 7 सितंबर को सुबह 11.30 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम है.
यहां बीजेपी भूमि पूजन की तैयारी कर रही थी, उधर कांग्रेस नेता और विधायक जीतू पटवारी ने चौका मार दिया. राऊ विधायक जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया पर भूमि पूजन का मैसेज डाला और एक दिन पहले यानि 6 को ही बाजी मार ली. पोस्ट किया गया कि '6 सितंबर को राऊ विधानसभा में 7 करोड़ 78 लाख 58 हजार की लागत से राऊ रंगवासा सिंदौड़ा, नावदापंथ मार्ग सीमेंटीकरण मार्ग की लंबाई 5.20 किमी का भूमि पूजन विधायक जीतू पटवारी और वरिष्ठजनों द्वारा किया जा रहा है, आप सभी परिवारजन आमंत्रित हैं '. समय था सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक. फिर क्या था जीतू पटवारी अपने समर्थकों के साथ रैली लेकर पहुंचे और सीसी रोड का भूमिपूजन कर डाला.
वहां उन्होंने कहा 'ये श्रेय नहीं छोटेपन की लड़ाई है'. इसी रोड़ का भूमि पूजन सरकार सांसद जी कर रहे हैं. उनका भी सम्मान है, कोई आलोचना नहीं है लेकिन हुआ ये है कि मुझे अधिकारियों ने कहा कि सर आपको नहीं आना है. मैंने पूछा कि मुझे क्यों नहीं आना है तो अधिकारियों ने बताया कि सांसद जी अकेले ही करेंगे. मैंने कहा कि मैं विधायक हूं. रोड मैंने मंजूर करवाई. कहने लगे की हम क्या करें, सरकार का अपना प्रेशर है. मैंने कहा कि कोई बात नहीं, प्रेशर है तो हम पहले ही घर-घर जाकर कह देंगे, क्योंकि ठेकेदार को भी मैं लेकर आया. मैंने ही ये सब करवाया, आप लोग इसे छुपा नहीं सकते. ये श्रेय की लड़ाई नहीं है, छोटेपन की लड़ाई है. सरकारी कार्यक्रम में विधायक क्यों नहीं होना चाहिए ?