जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार कर हत्या कर दी है. शिंजो आबे पश्चिमी जापान के नारा शहर में भाषण दे रहे थे, इस दौरान उनपर हमला हुआ. उनके सीने में गोली लगी है.
Trending Photos
Shinzo Abe shot: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार कर हत्या कर दी है. शिंजो आबे पश्चिमी जापान के नारा शहर में भाषण दे रहे थे, इस दौरान उनपर हमला हुआ. उनके सीने में गोली लगी है. गोली लगने के बाद उनको हार्ट अटैक भी आया था, इसके साथ ही उनका काफी खून भी बह गया था.
राहुल गांधी ने जताया दुख
Deeply saddened by the demise of former PM of Japan, Shinzo Abe.
His role in strengthening the strategic relationship between India & Japan was commendable. He leaves behind a lasting legacy in the Indo-Pacific.
My condolences to his family & to the people of Japan.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 8, 2022
हमलावर को पकड़ा
जापान के NHK वर्ल्ड न्यूज के मुताबिक, हमलावर को मौके से पकड़ लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह खुलासा हुआ है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारने वाला शख्स पत्रकार बनकर कार्यक्रम में पहुंचा था. खास बात है कि हमलावर ने बंदूक को कैमरा की तरह लेकर आया था.
पीएम मोदी ने जताया दुख
As a mark of our deepest respect for former Prime Minister Abe Shinzo, a one day national mourning shall be observed on 9 July 2022.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
I am shocked and saddened beyond words at the tragic demise of one of my dearest friends, Shinzo Abe. He was a towering global statesman, an outstanding leader, and a remarkable administrator. He dedicated his life to make Japan and the world a better place.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
सबसे लंबे समय तक पीएम रहे
आपको बता दें कि शिंजो आबे सबसे लंबे समय तक जापान के प्रधानमंत्री रहे हैं. आबे ने अगस्त 2020 में खराब स्वास्थ्य के कारण पद छोड़ दिया था. आबे ने 2006 में एक साल और फिर 2012 से 2020 तक पद संभाला.
खबर अपडेट की जा रही है...